प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन से अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक और आर्थिक विकास को निरंतर बढ़ावा मिला:अमरदीप यादव
राष्ट्र संवाद संवाददाता
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने कहा की झारखंड में वर्ष 2014 से लेकर 2024 तक के कार्यकाल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समर्थन से अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक और आर्थिक विकास को निरंतर बढ़ावा मिला है. 2014 में प्रधानमंत्री बनते ही श्री नरेंद्र मोदी ने वर्षों से कांग्रेस की सरकार की उपेक्षा का शिकार बनी ओबीसी समाज के मान सम्मान और समग्र उत्थान का जो संकल्प लिया वह चरितार्थ होता दिख रहा है. मोदी सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देकर राष्ट्र के निर्माण में उनका उचित स्थान सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.
वर्षों से चली आ रही ओबीसी समाज की मांग वर्ष 2018 में पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पूरा किया गया. 123वीं संविधान संशोधन करके एक नया अनुच्छेद 338b जोड़ा गया. आयोग को सिविल कोर्ट के अधिकार प्राप्त होंगे तथा आयोग कानून तौर अधिकारियों को बुला सकता है.
पीएम विश्वकर्म योजना की शुरुआत 13000 करोड रुपए के बजट के साथ शुरू हुई इस योजना का लक्ष्य लगभग 30 लाख परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना है.
कुल मिलाकर 22 से अधिक ऐसे महत्वपूर्ण योजनाएं ओबीसी वर्ग के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने धरातल पर उतारा है.
भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने अपने कार्यकाल में कोई भी ऐसे महत्वपूर्ण कार्य नहीं किया जिससे जनता को सीधा लाभ मिले. स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना कल के समय अस्पतालों को बंद कराने का कार्य किया गया.