नाला विधानसभा क्षेत्र में किसानों के हित में किए गए नाला विधायक रविंद्र नाथ महतो के कार्यों की झलक
शिक्षा, स्वास्थ्य ,सड़क,पुल, बिजली ,आबुवा आवास,मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना,कृषि लोन माफी,बिजली बिल माफी सहित विभिन्न क्षेत्र में विधायक रविंद्र नाथ महतो ने किया है काम
विधायक रविंद्र नाथ महतो का प्रयास ला रहा है रंग, किसानों को पहुंच रहा है फायदा
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: नाला विधानसभा क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां के लोग मूलतः अपनी जीवनयापन चलाने के लिए कृषि कार्य पर ही निर्भर है।क्षेत्र में लगभग 90% से भी अधिक लोग कृषि कार्य पर ही निर्भर है।कृषि कर ही लोग अपना जीवनयापन करते हैं।अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या नाला विधानसभा के स्थानीय विधायक जो कि झारखंड में आदर्श विधानसभा अध्यक्ष के रूप में रहे रविंद्र नाथ महतो अपने क्षेत्र के किसानों के लिए भी चिंतित है?आज हम बात करेंगे कि नाला के स्थानीय विधायक सह झारखंड के आदर्श विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो अपने क्षेत्र के किसानों के लिए अब तक क्या-क्या किया? क्योंकि ऐसे में हमारा सवाल उनसे करना तो लाजमी है। जब मैं जवाब ढूंढने का कोशिश किया तो मैंने देखा कि रविंद्र नाथ महतो ने किसानों के हित में कृषि क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन किया गया है।आगे हम आपको बताएंगे आखिर नाला विधानसभा क्षेत्र में कौन-कौन सी योजनाएं किसानों के हित में रविंद्र नाथ महतो के द्वारा लाई गई, इसके साथ हम यह भी बात करेंगे कि इस योजनाओं से नाला विधानसभा के किसानों को कितना लाभ मिल रहा है और आगे भविष्य में भी कितना लाभ मिलेगा। इससे पहले मैं आपको बता दूं कि रविंद्र नाथ महतो किसानों के हित में काफी गंभीर है। किसानों की आई में वृद्धि हो ,किसान स्वावलंबी हो इसके लिए उन्होंने सबसे पहले सिंचाई के क्षेत्र में जोर दिया है ।सिंचाई के क्षेत्र में उन्होंने बड़े-बड़े बांध का निर्माण किया है। इसमें करोड़ों रुपया का खर्च आया है और इससे किसानों को सिंचाई में काफी आसानी भी हो रही है। क्योंकि यहां पर बारिश ज्यादातर समय पर नहीं होती है ।हाल ही में वर्ष 2022 और 2023 में लोगों को पूर्ण रूप से सुखाड़ की स्थिति से गुजरना पड़ता। लेकिन ऐसी स्थिति में रविंद्र नाथ महतो के द्वारा किसानों के हित में दिया गया करोड़ों रुपए का बांधों से अधिकांश किसानों को फसल को बर्बाद होने से बचाया है ।हम यह तो नहीं कह सकते हैं कि 100 में 100% फसल को बर्बाद होने से बचा लिया,लेकिन हां हम इतना जरूर कह सकते हैं की नाला विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश मात्रा में जो बर्बादी होने के कगार पर था किसान वह बड़े-बड़े बांध व तालाब निर्माण की वजह से इस तरह की बड़ी क्षति होने से अपने आप को बचा लिया। आईए आपको हम उनके किसानों के हित में किए गए महत्वपूर्ण कार्य की सूची गिनाते हैं । वैसे तो रविंद्र नाथ महतो ने कृषि क्षेत्र के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य ,विद्युत, सड़क, पुल,अबुआ आवास,मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना,पेयजल सहित विभिन्न भागों के क्षेत्र में अनेकों महत्वपूर्ण काम किए हैं
।लेकिन आज हम आपको सिर्फ कृषि क्षेत्र के विषय में महत्वपूर्ण योजनाओं को गिनाएंगे ।बाकी अन्य दिन किसी अन्य किसी क्षेत्र के योजनाओं के बारे में आपको विस्तार पूर्वक बताएंगे। वैसे तो कृषि के क्षेत्र में सभी योजनाओं को गिनाना संभव नहीं है ,लेकिन उसमें से कुछ महत्वपूर्ण काम आपको राष्ट्र संवाद गिना रहा है।
कृषि के क्षेत्र में इतनी सारी महत्वाकांक्षी योजनाओं का किया गया संचालन: नाला विधानसभा अंतर्गत सैकड़ो की संख्या में पूराने जलाशयों बांधों का जीर्णोद्धार भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई तथा सिंचाई विभाग के द्वारा कराया गया। सैकड़ो की संख्या में चेक डैम का निर्माण कराया गया। विधायक निधि से कूप मरम्मती तथा विभाग के माध्यम से पेट्रोल पंप सेट किसानों को उपलब्ध कराया गया। अनुसूचित जनजाति पहाड़िया ग्रामों में सौर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण कराया गया, जिसमें से नाला विधानसभा अंतर्गत कुंडहित प्रखंड के सुद्राक्षीपुर ,सोनाहारा, जगन्नाथपुर तारोपेटिया और नाला प्रखंड के मागूरा ,कोलीडीह में इस योजना का निर्माण कराया गया। बिरसा ग्राम हरित योजना के तहत वृक्षारोपण कराया गया ।किसानों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया। किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत काफी कम ब्याज में ऋण उपलब्ध कराया गया। किसानों का 2 लाख रूपए तक का ऋण माफ किया गया।
किसानों की फसलें सुरक्षित रहे इसके लिए भी विधायक रविंद्र नाथ महतो गंभीर: किसानों के फसल सुरक्षित रह सके इसके लिए करोड़ों रुपए की लागत से नाला प्रखंड अंतर्गत सालुका में 5000 मेट्रिक टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज का भी निर्माण कराया गया ।ताकि किसानों के फसलें बर्बाद ना हो। फसलें सुरक्षित रह सके और किसानों को उचित दाम मिल सके।