जामताड़ा और नाला विधानसभा में नामांकन प्रक्रिया जारी, चौथे दिन 11 नामांकन प्रपत्र बिके
ओम प्रकाश शर्मा, जामताड़ा: जामताड़ा के जिला जनसंपर्क कार्यालय के अनुसार, विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया का चौथा दिन पूरा हुआ। 08 नाला विधानसभा क्षेत्र में आज 5 नामांकन प्रपत्र बिके, जिससे कुल बिक्री 17 पर पहुंची। वहीं, 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में आज 6 नामांकन प्रपत्र बिके, जिससे कुल संख्या 14 हो गई।
चौथे दिन के अंत तक, दोनों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया में बढ़ोतरी देखी गई है। 08 नाला विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रपत्रों की बिक्री की कुल संख्या 17 तक पहुँच चुकी है, जबकि 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में यह संख्या 14 पर है। जैसे-जैसे नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में नामांकन प्रक्रिया को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है।
जिला जनसंपर्क कार्यालय ने आगे जानकारी दी कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है, और सभी आवेदकों से समय सीमा का ध्यान रखने का आग्रह किया गया है।