जामताड़ा में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर: जिला प्रशासन सतर्क, जनता से सावधानी बरतने की अपील
ओम प्रकाश शर्मा, जामताड़ा, 25 अक्टूबर 2024 – झारखंड राज्य में चक्रवाती तूफान “दाना” के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिससे जामताड़ा जिले में 24 अक्टूबर से तेज हवाओं और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने जनता से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि 26 अक्टूबर तक तूफान का प्रभाव बना रह सकता है, इसलिए घर से बाहर निकलने से बचें और सतर्क रहें।
जिला प्रशासन ने सभी अंचलाधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्परता दिखाई है। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार, स्थिति की दैनिक रिपोर्ट हर दो घंटे पर भेजी जा रही है। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।
उपायुक्त कुमुद सहाय ने जिले में संभावित आपदा से निपटने के लिए सभी आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय रखा है। स्वास्थ्य, आपूर्ति, एवं प्रशासनिक टीमों को 24×7 अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तेजी से सहायता पहुंचाई जा सके।
तूफान के चलते जिला प्रशासन ने कई क्षेत्रों में बिजली और जल आपूर्ति के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। प्रभावित इलाकों में अस्थायी शरण स्थलों और प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और जिला प्रशासन की ओर से जारी किए जा रहे सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य गतिविधियों को सीमित कर दिया गया है। साथ ही, लोगों से आग्रह किया गया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत जिला कंट्रोल रूम से संपर्क करें। उपायुक्त सहाय ने कहा कि जिले में राहत कार्यों के लिए सभी संसाधनों को जुटाया गया है और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगातार स्थिति पर निगरानी रख रही है।