मिहिजाम के कानगोई में डॉ नागेंद्र सिन्हा विद्यालय के संस्थापक डॉ नागेन्द्र सिन्हा के द्वितीय पुण्य तिथि को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: मिहिजाम के कानगोई में डॉ नागेंद्र सिन्हा विद्यालय के संस्थापक डॉ नागेन्द्र सिन्हा के द्वितीय पुण्य तिथि को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया ।
विद्यालय के सचिव नंदलाल शर्मा ,कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ,अध्यक्ष विद्या सागर ,ट्रस्ट की महिला सदस्या साधना देवी, प्राचार्या चंदा मिश्रा, उप प्राचार्या सीमा राऊत और विद्यालय की शिक्षिकाओं ने बारी बारी से उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
डॉ नागेन्द्र सिन्हा के स्मरण सभा में सचिव नंदलाल शर्मा ने कहा कि डॉ नागेन्द्र सिन्हा ने डी वी बॉयज़ स्कूल, चित्तरंजन में एक शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दी थी 2018 में सेवानिवृत्ति के बाद भी उनके कदम शिक्षा का अलख जगाने के लिए कभी नहीं रुके।
डॉ नागेन्द्र सिन्हा नेअज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित पुस्तक जैसे कालापानी के शहीद,गदर पार्टी के शहीद ,अगस्त क्रांति के शहीद, 26/11 के बलिदानी इत्यादि प्रसिद्ध 18 पुस्तकें लिखीं हैं। उनका सपना समाज के लिए कुछ करने का था। वे अविवाहित रहे । सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने अपनी गाढी कमाई को मिहिजाम में डॉ नागेन्द्र सिन्हा विद्यालय की स्थापना और निर्माण में खर्च किया। उन्होंने अपनी देखरेख में स्कूल का निर्माण किया था । महिला सशक्तिकरण के लिए विद्यालय का संपूर्ण संचालन महिलाओं को सौप कर झारखंड के लिए मिसाल कायम किया है। तथा यह साबित किया है कि महिलाएं पुरुषों से किसी भी मामले में कम नहीं हैं। उनका सपना था कि गरीब से गरीब बच्चे कम से कम शुल्क में अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा ग्रहण कर सके।
कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि विद्यालय मे गरीब बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर एक अच्छे नागरिक बने और विद्यालय का सर्वांगीण विकास हो ,यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अध्यक्ष विद्या सागर ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं ,पर जो समाज के लिए जो जीते हैं ,वे अमर हो जाते हैं । ऐसे ही शख्स थे डॉ नागेन्द्र सिन्हा, जिन्होंने अपने परिवार से बढ़कर मिहिजाम वासियों के लिए विद्यालय की स्थापना कर संचालन ट्रस्ट के हाथों सौंप कर समाज में एक मिसाल कायम किया है।
महिला सदस्या साधना देवी ने कहा कि डॉ नागेन्द्र सिन्हा के जैसे महान पुरुष विरले ही मिलते हैं।
इस स्मरण सभा में 1 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और भाववीनी श्रद्धांजलि दी गई।
मौके पर ओमप्रकाश चौबे, ओम प्रकाश ठाकुर, शिक्षिका बबीता कुमारी, नीतू ठाकुर, अंकिता बर्मन, अनिता कुमारी, बबीता कुमारी, निशा मिश्रा , निकिता वर्मा ,सुप्रिया कुमारी, नृत्य सह नर्सरी शिक्षिका सीमा कुमारी, ऑफिस क्लर्क श्वेता वर्मा ,कर्मी संजू कुमारी, रिया शर्मा, रीतू कुमारी सहित डॉ नागेन्द्र सिन्हा विद्यालय के बच्चे और अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदलाल शर्मा ने किया जबकि संचालन प्राचार्या चंदा मिश्रा ने किया।