वीआर एलईडी स्क्रीन युक्त मतदाता जागरूकता वाहन के माध्यम से मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता रथ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमुद सहाय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो, इसी उद्देश्य से आज दिनांक 23.10.2024 को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने वरीय पदाधिकारियों संग समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर वीआर एलईडी स्क्रीन यंत्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र युक्त जागरूकता रथ को रवाना किया।
जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय ने बताया कि यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों/निकायों के विभिन्न ग्रामों/हाट बाजारों में भ्रमण कर आम लोगों को आडियो–वीडियो विजुअल के माध्यम से मतदान के महत्व को बताएगा एवं 20 नवंबर 2024 को मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं को प्रेरित करेगा।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों ने वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने हेतु तैयार किए गए कंटेंट का भी जायजा लिया।
आगे उन्होंने बताया कि वैन में हेड माउंटेड डिस्प्ले वीआर बाक्स के माध्यम से आमजन वर्चुअल रियलटी में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वीडियो को देख सकते हैं। यह जागरूकता रथ नियमित रूट चार्ट के अनुसार जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी निकायों एवं प्रखंडों में जाकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करेगी। साथ ही यह वाहन वैसे मतदान केंद्रों में जाकर लोगों को वोट देने हेतु जागरूक करेगा, जहां विगत चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है।
_*इस मौके पर*_ उप निर्वाचन पदाधिकारी, जामताड़ा श्री विजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विकेश कुणाल प्रजापति सहित स्वीप कोषांग के अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।