दर्जनों युवाओं ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष थामा झामुमो का दामन
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
फतेहपुर : फतेहपुर प्रखंड के चापुड़िया पंचायत अंतर्गत मंझलाडीह गांव में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के विकास कार्य एवं वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार से प्रभावित होकर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी युवाओं को पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया. झामुमो मां माटी की पार्टी है. हमेशा गरीब किसान मजदूर के हितों के लिए लड़ती है, कहा कि यदि कोई भी समस्या हों तो मुझसे सीधे संपर्क करें, समस्याओं का समाधान किया जायेगा, मौके पर जनार्उधन पंडित, उज्ज्वल पंडित, श्यामल पंडित, उमेश पंडित, संतोष पंडित, शंभू पंडित, मधाय पंडित, सुबल पंडित, दीपू पंडित, कृष्णा पंडित, जियाराम सोरेन, धनुज पंडित, संतोष यादव, अरविंद पुजहर, उत्तम महतो, बलराम पंडित, उत्तम पंडित, परिमल पंडित, अशोक पंडित सहित दर्जनों की संख्या में युवाओं ने झामुमो का दामन थामा, मौके पर विनय चौधरी, महेंद्र चौधरी, चारुगोपाल पंडित, भागीरथ यादव, जयधन यादव, विशु मुर्मु, मनोज पंडित, कन्हाई पंडित, राजेश यादव, विकास यादव,कुंदन चौधरी, मुकेश चौधरी, अभिमन्यु चौधरी, पिंटू यादव, अनिल हांसदा, सेवानंद यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।