उपायुक्त कुमुद सहाय के निर्देश पर जिला अंतर्गत स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों के जरिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हो रहा है आयोजन
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर आज दिनांक 23.10.2024 को जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों/निकायों में स्वीप के तहत मतदाता जागरूक अभियान चलाया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका के अलावा सीडीपीओ कार्यालय के अन्य कर्मियों के द्वारा प्रखंड क्षेत्रों में लोगों को पोस्टर पंपलेट एवं खूबसूरत रंगोली के जरिए मतदान करने हेतु अपील किया गया। लोगों से अपील कर कहा गया कि धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करें। मतदान करना हमारा दायित्व भी है एवं यह अधिकार भी है। इसलिए 20 नवंबर को छोड़ के अपने सारे काम, सबसे पहले करें मतदान के संदेश को प्रसारित किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन जामताड़ा जिले के शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके, इसके लिए मतदाताओं के बीच जागरूकता हेतु मतदाता विभिन्न स्वीप गतिविधि के माध्यम से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।