सलमान खान से फोन पर पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने मानगो के आजादनगर निवासी शेख हुसैन गिरफ्तार
जमशेदपुर:सलमान खान से फोन पर पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने मानगो के आजादनगर गौरा चौक निवासी शेख हुसैन को साकची नया कोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया है.
शेख होसेन के पास से महाराष्ट्र पुलिस वह मोबाइल फोन भी जब्त किया है, जिससे मैसेज कर रंगदारी मांगी गयी थी. महाराष्ट्र पुलिस कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर महाराष्ट्र पुलिस उसे मुंबई लेकर जायेगी.
जमशेदपुर पुलिस इस मामले में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर रही है.
आरोपी शेख होसेन पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी का निवासी है. वह साकची बाजार में सब्जी बेचता था. लेकिन बीते एक वर्ष से वह यह काम नहीं कर रहा था