“जनता के हित में फैसले लेते रहेंगे, हर घर में खुशहाली लाना मेरा लक्ष्य” – डॉ. इरफान अंसारी
IPRP/BAP कैडर के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता सफल, मानदेय में 15% की वृद्धि
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड के माननीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की अध्यक्षता में सचिव, ग्रामीण विकास विभाग एवं JSLPS के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की उपस्थिति में IPRP/BAP कैडर संघ के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण वार्ता संपन्न हुई। इस वार्ता में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सैद्धांतिक सहमति बनी।
मुख्य बिंदु:
1. दैनिक मानदेय में 15% की वृद्धि: IPRP/BAP कैडर के दैनिक मानदेय में 15% की वृद्धि की जाएगी, जिससे कैडर के कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा।
2. हड़ताल के दौरान का मानदेय: दिनांक 9.09.2024 से 13.09.2024 के बीच हुई हड़ताल के दौरान 5 दिनों का मानदेय नहीं काटा जाएगा।
3. अन्य राज्यों की नीतियों की तुलनात्मक समीक्षा: IPRP/BAP संघ की मांगों पर सम्यक विचार हेतु अन्य राज्यों के IPRP/BAP कैडर की नीतियां मंगवाई जाएंगी और तुलनात्मक समीक्षा के उपरांत विभाग को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।
4. 20000 नए स्वयं सहायता समूहों का गठन: आगामी दो महीनों में IPRP/BAP द्वारा शेष बचे 20,000 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाएगा, जिससे ग्रामीण विकास की दिशा में बड़ा योगदान होगा।
वार्ता के सफल निष्कर्ष के उपरांत IPRP/BAP संघ के प्रतिनिधियों ने माननीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का हृदय से धन्यवाद किया और उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया। मंत्री जी को मिठाई खिलाकर, रंग-गुलाल लगाकर खुशी जताई गई।
इस मौके पर माननीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा, “जनता के हित में ऐसे फैसले लेते रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने मुझे साफ निर्देश दिया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है। जब से मंत्री बना हूं, लोगों की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उनके साथ न्याय हो। 15% मानदेय वृद्धि की सौगात में से 10% मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी की तरफ से और 5% श्री राहुल गांधी जी की ओर से दी जा रही है।”
माननीय मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि छोटे-छोटे निर्णयों से लोगों के घरों में खुशहाली आए, और यह वृद्धि उन्हीं प्रयासों का एक हिस्सा है।