पुलिस अधीक्षक को मिली गुपा सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (साईबरअपराध) के नेतृत्व में पु०नि०, जयन्त तिर्की, साईवर अपराघ थाना, जामताडा एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए जामताड़ा थानान्तर्गत ग्राम झरनापाड़ा एवं तिलाबाद में साईबर अपराचियों के विरूद्ध छापामारी कर साईवर अपराध कारित करते हुए साईवर
(1) सुरज दास, उम्र 24 वर्ष, पिता नेपाल दास
2) सुमित पाल, उम्र 22 वर्ष, पिता परिमल पाल दोनों ग्राम बेवा, थाना मिहिजाम
3) राहुल कुमार रवानी उम्र 30 वर्ष, पिता शंकर रवानी, ग्राम तिलाबाद, थाना जामताड़ा कोफर्जी मोबाईल, सिम, एoटी०एम० कार्ड, पासबुक, चेकचुक, पैन कार्ड, नगद, मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईवर अपराध थाना कांड संख्या 55/24 feita 13.09.2024 RT 111(2)G) /317(2/3184)/319(2)/336(3/338/340(2/ 3(5)৪.N.5 2023 &66(E)(C) (D) T.ACT.के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तोंको जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त की संख्या – 03
बरामद किये गये सामानों की विवरणी() मोबाईल -0৪
(2) सिम -0৪
(3) एoटीoएम० कार्ड-07
(4) YHgf-02
(5) g-01
(G) पैन कार्ड-02
7) नगद-৪,21,000 रू0(৪) मोटरसाईकिल-02
अपराध शैली : (1) AXIS CREDIT/DEBIT CARD बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकरउनके मोबाईल में स्क्रिन सेयरिंग एप जैसे ANYDESK, TEAM VIEWER डाउनलोड करवाकर CREOr/DEBITARD समी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करना।
(2) My Jio एप से Phonpe में 999 रू0 का cash Badk का मैंसेज मेजते है तथा ग्राहक को Accept करने के लिए बोलते है जैसे ही Acept करता है तो इनके My io एप में पैसा आ जाता है।उक्त पैसा को ये रिचार्ज में खपत करते है।
कार्यक्षेत्र मुलत : पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, बिहार