स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में आहूत बैठक संपन्न
स्वच्छता की शुरुआत अपने घरों एवं आस पास से शुरू करें; स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान को सफल बनाएं – उपायुक्त
आज दिनांक 13.09.2024 को समाहरणालय सभागार में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक आहूत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने अभियान को लेकर जानकारी देते हुए सभी संबंधित को आपसी समन्वय के साथ इस अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 14 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान चलाया जाना है। उन्होंने अभियान को लेकर सम्मानित जनप्रतिनिधियों अधिकारियों सहित सभी जिलेवासियों से अपील किया कि अभियान में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लेकर इसे सफल बनायें।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता में ईश्वर का निवास होता है, जब तक लोग स्वच्छता के महत्व को नहीं समझेंगे तब तक लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच में बदलाव नहीं आएगा। ऐसे में अभियान के जरिए लोगों को जागरूक करें। स्वच्छता की शुरुआत अपने घरों एवं आस पास से शुरू होनी चाहिए। यह अभियान जनभागीदारी से ही सफल होगा। सामूहिक रूप से अपने गांव क्षेत्र को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 7 सितंबर से 01 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ विषय के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया जाना है। वहीं 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता एक जन आंदोलन का रूप देने के लिए स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने स्वच्छ भारत दिवस मनाने से संबंधित सभी तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत स्वच्छता शपथ, स्वच्छता रैली, मानव श्रृंखला, गीत नाट्य, नुक्कड़ नाटक, रात्रि चौपाल, मुखिया संवाद, ओडीएफ प्लस सत्यापन, दीवार लेखन, चित्रण, स्लोगन, सेल्फी प्वाइंट सहित अन्य कार्यक्रम/ माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। स्वच्छता थीम पर आधारित प्रदर्शनी, अपशिष्ट प्रबंधन कार्यशाला, अपशिष्ट संग्रहण अभियान, स्वच्छता उत्सव और स्कूल कॉलेज में बच्चों के बीच स्वच्छता की थीम पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। वहीं उपायुक्त ने कहा कि ऐसे गांव और वार्ड चिन्हित करें, जिसे स्वच्छता में आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया जा सके।
_*इस मौके पर*_ उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री एजाज हुसैन अंसारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री राहुल प्रियदर्शी, जिला समन्वय एसबीएम जी श्री अनुज कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।