उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, जामताड़ा की अध्यक्षता में जामताड़ा जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट के प्रबंधकीय समिति की आहूत बैठक संपन्न
समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को दिया गया जरूरी दिशा निर्देश*_
आज दिनांक 13.09.2024 को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जामताड़ा जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट के प्रबंधकीय समिति एवं सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा जामताड़ा जिला में डी0एम0एफ0टी0 मद से संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में महाप्रबंधक, एस0पी0 माईन्स एरिया, चितरा को जिला में विधि-व्यवस्था एवं राजस्व संग्रहण में गति लाने हेतु 02 वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं डी0एम0एफ0टी0 योजना से संबंधित ऑनलाईन पोर्टल में डाटा इंट्री एवं अन्य कार्य को सभी संबंधित से समन्वय स्थापित करते हुए ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त ने सभी संबंधित कार्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए पोर्टल में प्रविष्टि का पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने तथा संबंधित अंकेक्षक दल से समन्वय स्थापित करते डी0एम0एफ0टी0 का अंकेक्षण प्रतिवेदन प्राप्त कर उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
वहीं आहूत बैठक में सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) फंड से संचालित परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा विगत बैठक की कार्यवाही के अनुपालन के साथ साथ सीएसआर मद से स्वीकृत योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लंबित योजनाओं एवं कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सीएसआर के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग सहित अन्य को सीएसआर के तहत कराए जाने वाले कार्य के लिए प्रोजेक्ट/कार्ययोजना बनाकर देने का निर्देश दिया, ताकि कार्ययोजना के अनुसार उचित निर्णय लिया जा सके।
इस मौके पर श्री एहतेशाम वकारीब(भा.पु.से.), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार,सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।