आज नाला विधानसभा क्षेत्र के NALA एवं KUNDAHIT सिंचाई प्रमंडल भवन का जीर्णोद्धार हेतु शिलान्यास माननीय *श्री रबीन्द्रनाथ महतो* द्वारा किया गया। कृषकों के हित में अजय बराज नहर जो झारखण्ड का सबसे बड़ा नहर (परियोजना ) है। उक्त परियोजना का लाईनिग का भी बहुत जल्द माननीय *श्री रबीन्द्रनाथ महतो* के प्रयास से सफल होने जा रहा है, ताकि कृषकों का हज़ारों एकड सिंचाई का सुगम सुविधा हो सके।