मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना” के तहत विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा कोई भी फॉर्म निर्गत नहीं हुआ है,कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें जिलावासी:उपायुक्त
आज दिनांक 13.07.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा, श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने जामताड़ा जिलेवासियों को सूचित करते हुए कहा कि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा निर्गत संकल्प ज्ञापांक 1406 दिनांक 01.07.2024 के आलोक में राज्य सरकार द्वारा 21-50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु राज्य योजनान्तर्गत “मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना” प्रारम्भ किया गया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना *”मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना”* का सभी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगर पंचायत के शहरी क्षेत्रों में अवैध रूप से फार्म भराये जाने की सूचना प्राप्त हो रही है। जबकि विभाग एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय से किसी प्रकार का फार्म निर्गत नहीं किया गया है।
उन्होंने अपील कर कहा है कि भविष्य में विभाग द्वारा सूचना या फार्म प्राप्त होने पर उक्त योजना से संबंधित फार्म वितरण निःशुल्क संबंधित कार्यालय से आमजन प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिलेवासी अफवाहों पर ध्यान न दें, अगर कोई ऐसा कृत्य करता है, तो उसकी सूचना सीधे हमें दें, उनके ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
वहीं उन्होंने इस संबंध में स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जिला प्रशासन को इस योजना के नाम पर गलत प्रचार प्रसार, अवैध रूप से फार्म वितरण आदि की सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध सुसंगत धारा के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।