कालाझरिया और डिमजोरी में मक्के बीज का वितरण
राष्ट्र संवाद संवाददाता
नाला/जामताड़ा: आज श्रीपुर पंचायत के कलाझरिया एव डिमजोरी गांव में जिला परिषद प्रतिनिधि श्री अजय मंडल, वार्ड मेंबर श्री अर्जुन प्रसाद सिंह एवं बीटीएम सुजीत कुमार सिंह की उपस्थिति में एफ्पीओ के क्लस्टर समूह के किसानों के बीच NFSM योजनांतर्गत मक्के का बीज वितरण किया गया। उपस्थिति किसानों को संबोधित करते हुए श्री अजय मंडल जी के द्वारा क्षेत्र के किसानों को मोटे अनाज की खेती की विशेषता को बताया एवं व्यापक पैमाने पर मोटे अनाज की खेती करने की सलाह दी उपस्थित किसानों को दी। वहीं ,किसानों को संबोधित करते हुए बीटीएम सुजीत सिंह के द्वारा मक्के की आधुनिक खेती की जानकारी दी जिसमें पौधा से पौधा के बीच 20 सेमी. एवं कातर से कातर के बीच की दूरी 70 सेमी. तथा पंक्तिवध तरीके से 3 से 4 सेमी. गहराई पर बीज रोपने की जानकारी उपस्थित सभी किसानों को दी। मौके पर किसान हरिकृष्णा हेमब्रम, राजेंद्र सोरेन, सुधीर हेमब्रम, रविनाथ सोरेन, जगदीश हांसदा सोमू पंडित, जयति देवी दिलीप मिर्धा, गंगाधर महतो, एवं कृषक मित्र संजीव कु सिंह, अमीन हेंब्रम, तथा एफ्पीओ से श्री संजय कुमार उपस्थिति थे।