डीलर एसोसिएशन ने मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा की गई कार्रवाई की सरहना किया गया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: ऑल इंडिया फेयर प्राइस ऑफ़ डीलर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमकार नाथ झा के द्वारा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद भैया एवं मीडिया प्रभारी देव कुमार साव की उपस्थिति में जानकारी देते हुए बताया कि
कल राज्य के खाद्ध आपूर्ति मंत्री श्री बन्ना गुप्ता द्वारा रांची के कड़रू स्थित राज्य खाद्ध निगम के गुदामों का लगातार नौ घंटे तक भौतिक सत्यापन की कार्रवाही राज्य और सिस्टम के हित में अत्यंत आवश्यक थी,
ऐसी कार्रवाही राज्य के सभी गुदामों में एक बिशेष टीम बनाकर की जानी जरूरी है ,खासकर गिरीडीह, चतरा,सिमडेगा, गढ़वा,पलामू,जमशेदपुर साहिबगंज ,धनबाद जैसै जिलों के गुदामों से भारी गड़बड़ियों की शिकायतें आती रहती हैं,
कई गुदामों से हजारों क्विंटल अनाज गायब होने की जानकारी मिडिया में आ चुकी हैं,नमक ,और चीनी को साजिश के तहत सड़ा दिया जाता है,
इन सारी अनियमितताओं का खामियाजा राज्य के 25000 जन बितरण बिक्रेता और लाभूकों को भुगतना पड़ रहा है,
जन बितरण प्रणाली की दुकानों में कम वजन में अनाज देना,सड़े गले चीनी की और नमक की आपूर्ति कर लाखों लाभूकों और डीलरों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है,
ये सारी गड़बड़ियां निगम के पुर्व प्रबंध निदेशक श्री यतीन्द्र प्रसाद जो हाल ही में सेवा निवृत्त होचुके हैं के कार्यकाल में परिवहन अभिकर्ताओं और प्रभारी गुदाम प्रबंधकों की मिली भगत से होती रही है,
राज्य के गुदामों से हजारों क्विंटल अनाज की लूट सिस्टम की मिली भगत से निर्वाध रूप से कोरोना अवधि से ही जारी हो गई थी ,
राज्य में बिभाग का न तो अपना गुदाम प्रबंधक है ,न ही अपना आपूर्ति निरीक्षक,
चपरासी ,नाईट गार्ड, और जन सेवक को गुदामों का प्रभार देने के साथ प्रखंड बिकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को प्रखंड आपूर्ति की जिम्मेदारी देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया,
राज्य के बिक्रेता हाहाकार करते रहे,उनके अनाजों की मनमानी कटौती होती गई ,हजारों क्विंटल अनाज की हेरा फेरी प्रभारी गुदाम प्रबंधकों और परिवहन अभिकर्ताओं ने मिलकर लूट लिए ,रातोंरात ये करोड़ों का घोटाला करते रहे,
इनके संपत्तियों की जांच बहुत ही जरूरी है कि ऐसे लोग रातों रात लखपति करोड़पति कैसे बन गये,
ऑल इंडिया फेयर प्राईश शॉप डीलर्स एसोसिएशन की झारखंड राज्य ईकाई ने इन सारे सवालों पर सूचना के अधिकार के तहत जब निगम से जबाब मांगा तो प्रबंध निदेशक महोदय ने गोलमटोल जबाब देकर इसे टाल दिया,
पुरे राज्य में परिवहन अभिकर्ताओं की मनमानी चल रही है जो एम.ओ.और ए.जी.एम.का रोल कर रहे हैं ,
प्रखंडों की बितरण व्यवस्था इनके रहमों करम पर ही टिकी है,
डीलरों से एक एक दाने का हिसाब लिया जाता वहीं राज्य के गुदामों में हमेशा स्टाक की गड़बड़ी पाई जाती है जिसे देखनेवाला कोई नहीं,
सड़े गले,मिलावट युक्त अनाज लेने को बाध्य किया जाता है,
भारत सरकार द्वारा 70 हजार क्विंटल अनाज की कटौती यूं ही नहीं की गई थी ,सच्चाई यह है कि राज्य में परिवहन अभिकर्ताओं और गुदाम प्रबंधन ने निगम के उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर ये अनाज गायब कर चुके हैं जिसे पुर्व मंत्री महोदय भी सतावन हजार क्विंटल की कमी मान रहे हैं ,तो ये अनाज गया कहां ?
निगम में लाखों रूपये का चढ़ावा देकर कम्प्यूटर ऑपरेटर काम करने के लिए लाईन में क्यों लगे रहते हैं?
अगर गहराई से जांच होगी तो रैक के रैक खाद्धानों के गायब होने की जानकारी सामने आ सकती है,
इतना ही नहीं, राज्य खाद्ध निगम के प्रबंध निदेशक ने सभी जिलों को पत्र लिख कर ,धमकी देकर कोरोना कालखंड में सभी जिलों के राशन दुकानों से खाली जूट बोरे लाखों की संख्या में वापस ले लिया जिसके मूल्य का भूगतान आज तक एक भी बिक्रेता को नहीं मिला,
22/50 रू.की दर से लगभग दसों करोड़ रूपये निगम ने दबाये रखा है जो जांच का बिषय है,
गिरीडीह जिले में चल रही जांच इन समस्त घोटालों की पहली कड़ी है जिसे उच्च राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है,
ऑल इंडिया फेडरेशन झारखंड का मानना है कि पुरे राज्य के सभी गुदामों की एस.आइ.टी.टीम गठित कर जांच कराई जाए,
परिवहन अभिकर्ताओं के साथ पुनः एकरारनामा नहीं कर बिभागिय स्तर पर अनाज ढुलाई की व्यवस्था बहाल की जाय,
निगम के सभी गुदामों में.स्थाई प्रबंधक की नियुक्ति हो,
सभी प्रखंडों में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों की नियुक्ति होनी चाहिए,
राज्य की राशन की दुकानों में सही वजन में अच्छे खाद्धान, चीनी और नमक की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जाय,
नेटवर्क सर्वर को अविलंब दुरूस्त किया जाय, NIC के कृयाकलापों की भी जांच होनी जरूरी है,
4G सिस्टम को अविलंब लागू किया जाय।
पत्रकारों को जानकारी देते समय प्रदेश अध्यक्ष श्री ओंकार नाथ झा, मोहन प्रसाद भैया प्रदेश सह कार्यकरी अध्यक्ष,
देव कुमार साव मीडिया प्रभारी उपस्थित थे।