भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने चतरा लोकसभा क्षेत्र के सलैया, करैली बाग, केवाल, सरदम, रक्सी, बसरिया, करमा पंचायत समेत एक दर्जन से ज़्यादा गांव में जनसंपर्क कर क्षेत्र की जनता से भाजपा को जीत दिलाने की अपील किया
भाजपा प्रत्याशी श्री कालीचरण सिंह जी के जनसंपर्क कार्यक्रम में मुखिया श्री मनोज पासवान जी, श्री राजेश यादव जी, श्री हिमांशु सिंह जी एवं श्री जितेंद्र सिंह जी, मो. इकबाल जी, मो. अयूब जी, मो. आलम जी एवं मो. अजीमुल्ला साहब जी, श्री केदार यादव जी, श्री आशीष कुमार जी एवं श्री तुलसी यादव जी, श्री रामजी गंझु जी, श्री सूरज गंझु जी, श्री दीपक गुप्ता जी, श्री उपेंद्र गुप्ता जी एवं श्री अनिल गुप्ता जी, श्री मिथुन भुइयां जी, श्री मनोज राम जी एवं श्री भरत राम जी, श्री कमलेश साहनी जी, श्री रंजन यादव जी, श्री उमेश भारती जी, श्री कमलेश्वर यादव जी, श्री कृष्णा यादव जी, श्री नारायण यादव जी एवं श्री श्याम यादव जी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए
जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए चतरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्री कालीचरण सिंह ने कहा कि दस साल में जो इस क्षेत्र में विकास हुआ वो तो बस ट्रेलर मात्र था अभी विकास के बहुत सारे कार्य किये जाने बांकी है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस क्षेत्र कि जनता चतरा से भारतीय जनता पार्टी को जीत कि माला अवश्य ही पहनाएगी।
कालीचरण सिंह ने कहा कि चतरा क्षेत्र कि बुनायादी समस्या जैसे स्वस्थ्य, शिक्षा और बिजली, सड़क के साथ अन्य स्थानीय समस्या के समाधान के लिए जो भी करना होगा वो अवश्य करेंगे। यहां कि जनता के प्यार और आशीर्वाद से इस क्षेत्र का सांसद बन वे यहां कि प्रमुख समस्या और मांग को वो संसद में उठाने का काम करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि वे स्थानीय होने के नाते यहां की समस्या से भली भांति परिचित है चतरा को ट्रेन लाइन से जोड़ना उनकी प्राथमिकता में शामिल हैI