जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय के निर्देश पर विभिन्न विद्यालयों में स्वीप गतिविधियों का हो रहा है आयोजन
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने पेंटिंग एवं रंगोली के जरिए मतदान के प्रति किया जागरूक
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 22.03.2024 को झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, फतेहपुर की छात्राओं ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के बीच जागरूकता हेतु मतदान के अधिकार को बताने एवं मतदान करने के प्रति जागरूकता लाने के लिए आकर्षक रंगोली बनाया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य के अलावा शिक्षिकाएं एवं छात्राएं आदि मौजूद थे।