माँ ने सिदगोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी
*जमशेदपुर/बारिडीह …22 दिन बाद अपने माँ को दिब्यांशु कुंवर ने बताया,की बारिडीह विद्यापति के रहने वाले अक्षत और आर्यन ने मेरे चेहरे पर पेट्रोल डाल कर जलाया था। घरवालों को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था? वहीं आज दिब्यांशु की माँ ने सिदगोड़ा थाना में अक्षत और आर्यन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई हैँ।*
=================
*पीड़ित घायल दिब्यांशु ने कहा* की अक्षत -आर्यन ने मेरे चेहरे पर पेट्रोल डाल कर जलाया था और घरवालों को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दिया था, आज माँ को पूरी सच्चाई हमने बताये।
*दिब्यांशु के मां संगीता संजू ने कहा* 22 दिन बाद मेरा बेटा ने मुझे बताया की अक्षत और आर्यन ने मेरे चेहरे पर पेट्रोल डाल कर जलाया और मेरे बेटे को काफ़ी डराया और धमकाया गया था, आज किसी तरह मेरे बेटे ने मुझे बताया। वहीं आज हमने सिदगोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराएं हैँ।