श्री ओम कालेश्वर मंदिर में रामोत्सव का हुआ शुभारंभ
श्री श्री ओम कालेश्वर मंदिर वन उद्यान प्लाजा चौक टेल्को जमशेदपुर में त्रिदिवसीय *रामोत्सव* का शुभारंभ हुआ हनुमान चालीसा के पाठ से आज कार्यक्रम शुरू किया गया तत्पश्चात भक्तों एवं आम जनता के बीच प्रसाद वितरण किया गया आज के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय जी अपने दलबल के साथ पहुंचे। यह महोत्सव 21 और 22 को भी मनाया जाएगा 22 तारीख को महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश सिंह, रामकृष्ण दुबे, अमित शर्मा, दुर्गा राव,रणवीर सिंह, अरुण मिश्रा, राजू राव, राजू कर्मकार, ओमप्रकाश सिंह, भीकू महतो, लक्ष्मी महतो, साहिल, राहुल, रोहित, खीलू महतो, रवि सिंह, चंदन, बादशाह सिंह, संजय सिंह, भास्कर राव, रोहित, भूषण दीक्षित, बाबू, विकी, मनोज घोष, मुकेश, अनिल तंतुबाई, सुरेंद्र प्रसाद मौजूद रहे।