आज दिनांक 20 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 (15 जनवरी से 14 फरवरी) के अवसर जिला के विभिन्न सड़कों में सड़क सुरक्षा टीम/पुलिस पदाधिकारी के द्वारा लोगों के बीच सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही एमवीआई एक्ट के तहत नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों पर आवश्यक करवाई भी की गई।
*इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। यह दुर्घटना और उससे होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है। साथ ही यह जिम्मेदार तरीके से वाहन चलाने, पैदल यात्री सुरक्षा और बेहतर सड़क बुनियादी ढांचे की अनिवार्यता के महत्व को समझाने में मदद करता है।