जामताड़ा: पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर मिहिजाम थाना अंतर्गत डुप्लीकेट लॉटरी बनाकर बिक्री कर रहे गिरोह के विरुद्ध की गई छापामारी में 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। छापामारी के क्रम में 08 लैपटॉप,12 प्रिंटर,05 स्टेबलाइजर,1300 बन्डल लॉटरी टिकट,07 बोरा प्रिंट किया हुआ टिकट,01 हैवी पेपर कटिंग मशीन, 30 कार्टेज बरामद। मीडिया को जानकारी देते समय एसपी के अलावा मीहिजाम थाना प्रभारी भास्कर झा मौजूद थे।
जामताड़ा एसपी अनीमेश नैथानी की बड़ी कार्रवाई: डुप्लीकेट लॉटरी बनाकर बिक्री करने पर 7 अभियुक्त गया जेल
Previous Articleपुनरीक्षण कार्य में धीमी प्रगति को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जताई नाराजगी; तेजी लाने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Next Article राष्ट्र संवाद हेडलाइंस