मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित्त चल रहे कार्यों के अद्यतन प्रगति को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने आरओ, एईआरओ एवं बीएलओ सुपरवाइजरो के साथ आहूत बैठक संपन्न
पुनरीक्षण कार्य में धीमी प्रगति को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जताई नाराजगी; तेजी लाने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 29.11.2023 को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के आरओ, एईआरओ एवं बीएलओ सुपरवाइजरो के साथ बैठक आहूत किया गया।
बैठक में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा क्रम में धीमी प्रगति रहने के कारण बीएलओ सुपरवाइजरों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने फॉर्म 6, 7 के संग्रहण, डोर टू डोर विजिट कर मतदाताओं का क्रॉस मिलान करने एवं किसी प्रकार की त्रुटि यथा अस्पष्ट फोटो, नाम हटाने एवं जोड़ने, नए मतदाताओं के नाम, प्रविष्टि सुधार, निवास स्थानांतरण आदि से संबंधित त्रुटि की जांच करने एवं शत प्रतिशत मतदाताओं के डाटा में आवश्यक सुधार के अलावा 01.01.2024 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले एवं 18 वर्ष पूर्ण हो चुके सभी छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने आदि को लेकर पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने हेतु दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक भी योग्य मतदाता न छूटे इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि
निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आप लोग अपनी कार्यशैली में अविलंब सुधार लाएं अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आगे निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीएलओ सुपरवाइजर क्षेत्र में जाएं, बीएलओ के साथ डोर टू डोर विजिट करें। संशोधित कार्यक्रम के तहत दिनांक 27.10.2023 से दिनांक 09.12.2023 तक दावा आपत्ति स्वीकार किए जायेंगे एवं 26.12.2023 तक उक्त दावों का निस्तारण किया जाना है। इस दौरान प्राप्त सभी प्रपत्रों 6, 6 (क), 7 एवं 8 का दावा आपत्ति का निस्तारण 26.12.2023 तक किया जाएगा एवं इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05.01.2024 को किया जाएगा।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर 08 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, नाला सह अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, 09 जामताड़ा सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री ममता मरांडी, सभी एईआरओ सह अंचल अधिकारी जामताड़ा प्रधान सहायक निर्वाचन शाखा श्री संतोष कुमार सहित बीएलओ सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।