राष्ट्र संवाद के पत्रकार निजाम खान के समर्थन में सीपीआई के राज्य परिषद सदस्य सह जामताड़ा जिला सचिव कन्हाई चंद्रमाल पहाड़िया ने एसपी से बागडेहरी थाना प्रभारी को हटाने की किया मांग
थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह पर जल्द हो कार्रवाई, नहीं तो होगा संवैधानिक रूप से धरना-प्रदर्शन: कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया
जामताड़ा: बीते कुछ महीनों से बागडेहरी पुलिस सवालों में घिरे हुए हैं।जब से बागडेहरी थाना में थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह पदास्थापित हुए तब से थाना क्षेत्र डामाडोल की स्थिति में है। उक्त बातें सीपीआई के राज्य परिषद सदस्य, जामताड़ा जिला सचिव सह नाला विधानसभा से कद्दावर,कर्मठ, जुझारू नेता कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया ने बताते हुए कहा कि बागडेहरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह थाना में अपना तानाशाही चला रहे हैं। लगातार जनता की शिकायत थाना प्रभारी के खिलाफ मिलती रहती है।थाना के कार्यकाल में भी बहुत कम ड्यूटी करते हैं।डेरा में जमे हुए रहता है।बुलाने पर भी नहीं आता है। थाना प्रभारी अपना तानाशाही रवैया चलाते हैं।समाज के गणमान्य व्यक्ति किसी मामले पर थाना जाते हैं तो उचित सम्मान नहीं मिलता है। पहाड़िया ने कहा हद तो तब हो गयी जब थाना प्रभारी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ राष्ट्र संवाद के बिहार-झारखंड पश्चिम बंगाल प्रभारी पत्रकार निजाम खान के साथ बदसलूकी किया।आखिर ये अधिकार थाना प्रभारी को कहां से मिला? पत्रकार समाज का आईना होता है।हर मुश्किलों का सामना करते हुए भी जनता तक तमाम खबरें परोसते हैं।जिससे आसानी से आम जनता को तमाम छोटी-बड़ी खबरों के साथ-साथ महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिलती है। पत्रकार के साथ थाना प्रभारी के इस बदसलूकी हरकत की मैं घोर निंदा करता हूं।साथ ही जामताड़ा एसपी से मांग करता हूं कि कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को शीघ्र हटाए। जल्द ही जामताड़ा एसपी से थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भेंट की जाएगी।पहाड़िया ने कहा सीपीआई एक आंदोलनकारी पार्टी है।थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह पर अगर कार्रवाई नहीं होती है तो थाना प्रभारी के खिलाफ जल्द ही धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पब्लिक व पत्रकार के साथ अन्याय को सीपीआई कभी बर्दाश्त नहीं करती है। कहां बीते दिनों भेलुवा पावर ग्रिड कर्मी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया था।जिसका मुल कारण था कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ अच्छे से पेश नहीं आना और मजदूरों को समय से ज्यादा काम करवाना।
फोटो: कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया, राज्य परिषद सदस्य, सीपीआई