एक्सलर्स चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, राज ब्रदर्स, एवं डी- फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय नेशनल पंजा लीग जमशेदपुर चैप्टर का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, विशिष्ट अतिथि ए.सी.सी.आई के निर्देशक रविराज एवं कॉर्पोरेट फेस इंद्रजीत घोष उपस्थित हुए l
इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करना है l इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के करीब 100 युवा एवं युवतियों ने हिस्सा लिया l
गौरतलब है की वर्ष 2022 से एक्सलर्स चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, राज ब्रदर्स एवं डी फाउंडेशन नशा मुक्ति अभियान जमशेदपुर सहित कई अन्य सहरों में सेमिनार, वेबिनार, एवं कई गतिविधियों द्वारा चलाया जा रहा है l
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से राज ब्रदर्स के निदेशक ऋतू राज, रोहित श्रीवास्तव, मार्सल आर्ट्स कोच सुनील प्रसाद, ध्रुव कुमार, गजेंद्र श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, सैरभ राज, ऋषभ, स्नेहित कुमार एवं अंश सिंह ने अपना योगदान दिया.