मुकेश मित्तल ने एसएसपी से कृष्णा नरेडी मामले में बिस्टुपुर थाना की शिथिलता की शिकायत की
21 वर्षीय कृष्णा नरेडी को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बिस्टुपुर G टाउन मैदान से उठाकर जुगसलाई लेजाकर बेहरहमी से मारपीट की गई और अमानवीय व्यवहार किया गया।
बिस्टुपुर थाना की शिथिलता के कारण, कृष्णा नरेडी और उनके परिवार के सदस्यों संग श्री मुकेश मित्तल जी एसएसपी श्री कौशल किशोर से मिलकर पूरे घटना की जानकारी दी। एसएसपी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बिस्टुपुर थाना एवं CCR DSP को निर्देश दिए और न्याय दिलाने का भरोसा जताया।
ज्ञात हो की कुछ दिन पूर्व कृष्णा नरेडी पर बिस्टुपुर में हमला हुआ था जिस पर अभी तक कोई कार्यवाई नहीं होना कई सवाल खड़े कर रहे है
पीड़ित कृष्णा नरेड़ी ने मुकेश मित्तल से मुलाकात कर पूरी बातों को उन्होंने बताया एसएसपी से मुलाकात के बाद स्थानीय पुलिस कार्यवाई को हुई तप्तपर