गम्हरिया:जोबा मांझी के समर्थन में बाइक रैली
गम्हरिया से निकली गए बाइक रैली में झारखंड मुक्ति मोर्चा के अलावा राष्ट्रीय जनता दल एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बाइक रैली में प्रत्याशी जोबा मांझी के समर्थन में जोरदार नारे भी लगाए गए.
कार्यकर्ताओं ने पक्ष में वोट की अपील बाइक रैली के माध्यम से की. आदित्यपुर एस टाइप चौक पर राजद प्रदेश महासचिव सह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में भी राजद कार्यकर्ताओं ने विशाल मोटरसाइकिल रैली में शमिल हुए.
इस मौके पर पुरेंद्र नारायण सिंह ने जोबा मांझी के पक्ष में मतदान अपील करते हुए कहा कि 13 मई को महागठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी की जीत सुनिश्चित करने बाइक रैली निकाली गई है ,बाइक रैली में राजद प्रदेश सचिव देव प्रकाश देवता,
राजेश कुमार, युवा राजद अध्यक्ष उदित यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा से रंजीत प्रधान ,परमेश्वर प्रधान, दीपक मंडल, रश्मि मुर्मू कांग्रेस पार्टी से लालबाबू सरदार, नटवर करवा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।