ममता बनर्जी का पीएम पर निशाना, कहा- मोदी को लगना चाहिए लोकतंत्र का करारा तमाचा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक आरोप से नाराज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है. ममता बनर्जी का कहना है कि ”नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र का एक जोरदार तमाचा लगना चाहिये.” इससे पहले मोदी ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस सरकार को फिरौती सिंडिकेट चला रहा है.ममता बनर्जी ने बीजेपी के राष्ट्रवादी और देशभक्त दावों पर सवाल उठाते हुए कहा, ”वह आरएसएस का आदमी ही था जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी.”ममता बनर्जी ने आगे कहा, ”मैं राजनीति में अपना सिर नहीं झुकाऊंगी. जब मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सिंडिकेट की पार्टी है. इसकी सरकार को सिंडिकेट चला रहे हैं. मुझे लगा उन्हें लोकतंत्र का एक करारा तमाचा (चुनाव में हार) लगना चाहिये.” उन्होंने मोदी को ऐसा प्रधानमंत्री बताया जो कि झूठ बोलने के लिए जाने जाते हैं.उन्होंने लोगों को जय श्री राम नहीं बोलने दिए जाने के प्रधानमंत्री के इस दावे पर कहा, ”मैं नारे लगाने में बीजेपी साथ नहीं दूंगी. इसके बजाए मैं कहूंगी जय हिंद.”उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनावों में भगवान श्रीराम पर राजनीति करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि भगवा दल को बीते पांच सालों में छोटा सा राम मंदिर बनाने का अवसर नहीं मिला.