लालू परिवार में अब भी सब कुछ ठीक नही , रोते हुए निकली ऐश्वर्या
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी व राबड़ी की बड़ी बहू ऐश्वर्या राय अपनी ससुराल से रोते हुए निकली। राबड़ी आवास से ऐश्वर्या के रोते हुए निकलने को लेकर कई तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं।
राबड़ी देवी की बड़ी बहू के पैदल ही ससुराल से रोते हुए निकलने पर कई सवाल उठ रहे हैं । राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर स्थित सरकारी आवास से ऐश्वर्या राय के निकलते हुए वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है । घर से निकलने के बाद वह अपने पिता चंद्रिका राय की गाड़ी में बैठ कर अपने मायके की ओर चली गई। उनके हाथों में सिर्फ एक कैरी बैग और एक हैंड बैग था। उनकी आंखों में आंसू थे। घर से बाहर निकलते वक्त ना तो उनके साथ ससुराल के कोई सदस्य था और ना ही उन्हें छोड़ने के लिए कोई बाहर तक आया । सुरक्षा कर्मी भी उनके साथ नहीं थे। बता दे कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच रिश्ते खराब होने लगे थे । बाद में तेजप्रताप ने अदालत में तलाक की अर्जी दायर कर दी । इस मामले की सुनवाई अभी पटना की एक अदालत में चल रही है । पत्नी ऐश्वर्या के खिलाफ तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद तेज प्रताप यादव राबड़ी आवास में नहीं रह रहे हैं । वह स्टैंड रोड स्थित अपने सरकारी आवास में रह रहे हैं ।
वीडियो के वायरल होने के बाद ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है कि ऐश्वर्या अपने घर आई है। मायके से ससुराल, ससुराल से मायके आना और जाना सामान्य प्रक्रिया है। वहीं ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय ने भी कहा कि वो अपनी बहन से मिलने मायके आई थी और फिर ससुराल वापस लौट गईं ।