झारखण्ड गरीबों की योजनाओं का लांचिंग पैड
जय प्रकाश राय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई राष्ट्रीय योजनाओं का शुभारम्भ झारखण्ड की धरती पर करते रहे है। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना एवं व्यापारी एवं स्वरोजगारियों के लिये राष्ट्रीय पेंशन योजना का गुरूवार को किया गया शुभारम्भ इसी कड़ी का एक हिस्सा बन गया। रांची पधारकर प्रधानमंत्री ने इन दोनों महत्वपूर्ण राष्ट्रीय योजनाओं के लिये झारखण्ड की पवित्र धरती को चुनकर एक बार फिर दर्शाया कि इस प्रदेश के लिये उनके दिल में खास जगह है। कुछ साल पहले उन्होंने जमशेदपुर में पंचायती राज कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। यह पहला अवसर था जब नई दिल्ली से बाहर इस योजना के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और झारखण्ड को ही यह गौरव मिला था। उस समय प्रधानमंत्र्री ने कहा था कि उनका उद्देश्य है कि दिल्ली के बाहर भी ऐसे आयोजन होने चाहिए। दिल्ली ही देश नहीं है इस धारणा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खत्म करने की दिशा में सकारात्मक पहल की है जो स्वागत योग्य है।
झारखण्ड जैसे प्रदेश का महत्व केवल खनिज सम्पदा के दोहन तक ही सीमित नहीं रखा जाना चाहिए। ऐसे आयोजनों से पूरे देश का ध्यान इस प्रदेश और यहां ब्याप्त अपार संभावनाओं की ओर जाएगा। एक तरह से इसकी व्रांडिंग भी होती रहेगी। अपने प्रदेश की व्रांडिंग के लिये राज्य सरकार कितना प्रयास करती है और श्री मोदी अपनी ओर से झारखण्ड जैसे प्रदेश को कई मौकों पर यह अवसर प्रदान करते रहते है। झारखण्ड जैसे प्रदेश को लेकर दूसरे राज्यों में एक अलग धारणा रहती है। वे इसे अत्यंत पिछड़़े प्रदेश के रूप में देखते है। यह पता होने के बाद भी कि यह राज्य दश के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास में अहम योगदान प्रदान करता है। बावजूद इसके सुविधायें प्रदान करने के मामले में झारखण्ड को प्राथमिकता सूची में नीचे रखा जाता है। रेलवे की ही बात करे तो चक्रधरपुर धनबाद रेल मंडल राजस्व के मामले में पूरे देश में शीर्ष मंडलों में गिने जाते है। लेकिन जब यहां के लोगों को सुविधायें प्रदान करने की बारी आती है तो इस क्षेत्र को नजर अंदाज किया जाता है। एक अदद यात्री ट्रेन के लिये यहां के लोगों को तरसना पड़ता है। जमशेदपुर जैसे प्रमुख औद्योगिक शहर को अदद हवाई अड्डा के लिये सालों साल से गुहार लगानी पड़ रही है। अब इस दिशा में प्रयास हो रहे है। रांची में भी रेलवे का जोनल कार्यालय बनाये जाने पर गंभीरता से विचार हो रहा है। झारखण्ड जैसे प्रदेश में आधारभूत सुविधाओं का घोर अभाव रहा है। अब इस पर गंभीरता से विचार किया जाना प्रदेश एवं यहां के लोगों के लिये सुखद संकेत है। प्रधानमंत्री की पहल का असर अब देखने को मिल रहा है। मगर ये सारे लम्बित प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरे किये जाने चाहिए।
लेेेेखक चमकता आईना, जमशेदपुर के संपादक हैं