विकाश की परिभाषा लोगो को जुबान पर आने लगा है यही आजसू की पहचान है :- सहिस
आज दिनांक 29 अगस्त दिन गुरुवार सन्ध्या 6 बजे परसुडीह मकदमपुर में आजसू पार्टी द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया,जिसमे बिभिन्न दलो के लोग पार्टी में शामिल हुये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने किया जबकि संचालन प्रखंड सचिव सचिन प्रसाद ने किया जबकि धन्यबाद विधायक प्रतिनिधि सोमू भौमिक ने किया, मौके पर बातौर मुख्य अतिथि श्री रामचन्द्र सहिस झारखण्ड सरकार मंत्री ने पार्टी में शामिल हुए मो काशिम के नेतृत्व में झामुमो,कांग्रेस और जेवीएम छोड़ आये संजय पाण्डेय,मो कादिर ,मो नौशाद,इम्तियाज आलम,मो फिरोज खान,शेख आजाद,मो शहजाद आलम,मो सलीम,मो मुश्ताक अली,शेख अलाउदीन,तौसीफ राजा खान,
झामुमो छोड़ आये कैसर परवीन,जरीना खातून,सबा खातून,रौशनी परवीन,खुर्शीद बेगम,सायरा बानो,सोनू प्रमाणिक,मुंडा गोप,सूरज निसात,मो आबिद,मो तनवीर आलम समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए ।।
कार्यक्रम को सम्बोधित कर मंत्री श्री सहिस ने कहा कि झारखंड विकाश पथ पर चल पड़ा है और जनता को दिखने लगा यही आजसू की पहचान है लेकिन उनलोगों से सचेत रहे जो आपके विकाश में अवरोध पैदा कर रहे हैऔर उस विकाश गति पर रोक लगाने का कार्य करे ये अवसर आपके हाथों में आ गया है,आजसू पार्टी सदैव शिक्षा स्वास्थ्य हरियाली का प्रयास रहा है परंतु उनलोगो को यह अच्छा नही लगा रहा है जो सिर्फ झारखण्ड की जनता को ठगने का कार्य करती है जिन्हें इस राज्य के उन्नति प्रगति देखी नही जाती है और उन्हें इस राज्य की जनता ने भी नकार चुकी है और आप सभी ने जिस उम्मीद जिस संकल्प के साथ पार्टी की सदस्यता ले रहे है उस उम्मीदो और उन संकल्पो को पूरा करने का कार्य आजसू पार्टी दृढ़ निश्चय किया है,आप अपना सहयोग बनाये रखिये पार्टी के प्रति और पार्टी भी आपके साथ हर कदम साथ खड़ी है
मौके पर जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि राज्य के बदहाली के मुख्य सूत्रधार अगर कोई है तो वो है झामुमो और आप सभी को इस से बचना होगा और मुहतोड़ जबाब देने का वक्त आ गया है ,सवाल करे उस दल से राज्य के विकाश में कौन सा योगदान रहा है क्या कारण है कि राज्य की बागडोर एक ही परिवार की जागीर बने रहेगा , वो कौन सी पठसाला है जहां एक ही परिवार के लोग मुख्यमंत्री बनेंगे ,क्योंकि उनलोगों को राज्य के विकाश की चिंता नही बल्कि अपने परिवार के विकाश की चिंता है । इसलिए आजसू ने संकल्प लिया है कि राज्य के बेहतर भविष्य के लिए श्री सुदेश जी को मजबूत करना है और उन्हें मजबूत करने के लिए झारखण्ड सरकार के मंत्री श्री रामचन्द्र सहिस जी को मजबूत करना है
अन्य वक्ताओं में मुख्य रूप से श्री चन्द्रगुप्त सिंह,नजरुल हसन हासमी,स्वप्न सिंहदेव,चुनका मार्डी, संजय मालाकार, अप्पू तिवारी,अजय सिंह बब्बू,शैलेन्द्र सिंह,विमल मौर्या,सचिन प्रसाद,चन्द्रेश्वर पांडेय,मनोज सिंह,हेमन्त पाठक,माणिक मल्लिक,सोमू भौमिक , दिनेश जयसवाल,ललित सिंह,सुमित कुमार,सरफराज खान,समेत अन्य मौजूद थे..//