रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छह मई को होने वाले मतदान के लिए आज रांची में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय, भाजपा के बागी उम्मीदवार व निवर्तमान सांसद रामटहल चौधरी, खूंटी में भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, कोडरमा सीट के लिए भाजपा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी समेत अन्य दिग्गजों ने अपना पर्चा दाखिल किया. रांची लोकसभा सीट से तीनों मुख्य प्रत्याशी भाजपा के प्रत्याशी सह खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और भाजपा के बागी उम्मीदवार रामटहल चौधरी ने अपना-अपना नामांकन किया.
संजय सेठ के नामांकन के दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री सह क्षेत्र के विधायक सीपी सिंह, ईंचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो समेत अन्य लोग साथ थे. इस दौरान भाजपा ने सभा भी की, जिसमें सारे लोगों ने अपने ताकत का इजहार किया. इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, बंधु तिर्की समेत अन्य लोगों ने नामांकन किया. इसके अलावा रामटहल चौधरी के साथ भी काफी संख्या में उनके समर्थकों ने नामांकन किया.
इसी तरह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और खूंटी से उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने नामांकन किया. खूंटी के डीसी सह निर्वाची पदाधिकारी सूरज कुमार के समक्ष उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उनके साथ पत्नी मीरा मुंडा, मुख्यमंत्री रघुवर दास, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद विद्युत वरण महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान नामांकन के पहले जनसभा को भी लोगों ने संबोधित किया. खूंटी से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने भी नामांकन दाखिल के पहले आम्रेश्वरधाम मंदिर में पूजा अर्चना की और जीत के लिए आशीर्वाद मांगा.
रांची से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ नामांकन करने जाते हुए. साथ में है खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी और योगेश मल्होत्रा.
यहीं नहीं, कोडरमा सीट के लिए गिरिडीह के उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष भाजपा की अन्नपूर्णा देवी ने नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर एक सभा का भी आयोजन किया गया, जिसे मुख्यमंत्री रघुवर दास और निवर्तमान सांसद डॉ रवींद्र राय समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन से पहले अन्नपूर्णा देवी अपने पति रमेश यादव की समाधि स्थल पहुंची और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अर्जुन मुंडा, संजय सेठ, सुबोधकांत सहाय, रामटहल चौधरी, अन्नपूर्णा देवी ने किया नामांकन
previous post