गुल खिलाएगा
मोदी की गारंटी+विद्युत की वारंटी
देवानंद सिंह
नरेंद्र मोदी की गारंटी व विद्युत वरण महतो की वारंटी से जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में इंडिया गठबंधन को विद्युत का झटका (करंट) लगना तय है चुनाव से पहले लोहनगरी तपिश महसूस कर रही है कि यहां एक बार फिर से लोग कमल की शीतलता महसूस करना चाहते हैं छठवें चरण में 25 तारीख को होने वाले मतदान से पूर्व तीर धनुष का निशान चुकता महसूस हो रहा है
इंडिया गठबंधन को कमल फूल के कांटे अब चुभने लगे हैं चुनावी बयार यह बता रहा है कि विद्युत वरण महतो फिर से इतिहास बनाने की ओर अग्रसर हैं राष्ट्रीय मुद्दे स्थानीय मुद्दों पर चुनाव के अंतिम क्षणों में हावी होने लगे हैं विद्युत महतो पिछले दो कार्यकाल की उपलब्धियां और भाजपा संगठन की शक्ति अपनी व्यवहार कुशलता की पूंजी की बदौलत इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती से आगे निकलते हुए दिख रहे हैं
हालांकि धरातल पर कई विधानसभा क्षेत्र में जमीनी स्तर पर दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की लड़ाई दिख रही है लेकिन लोग नगरी की प्रबुद्ध मतदाता एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को जीत का तोहफा देंगे
राजनीतिक विश्लेषकों और चौक चौराहे की बातों को अगर ध्यान में रखे तो इतना तय है कि दोनों प्रत्याशियों के बीच हार जीत का अंतर लाखों से हजारों में सिमट सकता है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हेमंत सोरेन के जेल जाने से कोर भाजपा वोटर भी यह महसूस कर रहा है कि आदिवासी वोटरों का झुकाव शत प्रतिशत इंडिया गठबंधन की और होगा हालांकि इंडिया गठबंधन की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन की दहाड़ और आज ग्रामीण क्षेत्रों में वोटरों से अपील काफी मायने रख रही है इन सब के बीच झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का जमशेदपुर में कैंप करने से गैर हिंदी भाषी और बंगवासी समाज का वोट गठबंधन की तरफ कुछ हद तक टर्न अप हो सकता है मंत्री मिथिलेश ठाकुर का भी जमशेदपुर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आना और मैथिल समाज के बीच जाकर अपील करना कितना गुल खिलाएगा यह तो भविष्य के गर्भ में है परंतु बैठक के बाहर जो बातें उभर कर आ रही है उससे यह साफ झलक रहा है कि मतदाता अपना मन बना चुके हैं चुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में पूर्व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले का समर्थन भी विद्युत वरण महतो के लिए संजीवनी का काम करेगा
वहीं पूरे देश में मौसम की मार हो या मतदाताओं के उदासी के कारण अब तक हुए मतदान में वोटो का प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में गिरा है जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में देश के विपरीत वोट प्रतिशत बढ़े इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी की पूरी टीम सामाजिक संस्थाएं औद्योगिक संस्थान के अलावे राजनीतिक दलों ने भी काफी मेहनत की है मेहनत कितना सफल होगा वह तो 25 तारीख के मतदान के बाद स्पष्ट रूप से पता चल जाएगा उसके बाद भी चुनाव परिणाम उस प्रत्याशी के पक्ष में होगा जिनका तंत्र कोर वोटरों को अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलने में सफल होगा इस बिंदु पर भाजपा के मातृत्व संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बहुत कुछ निर्भर करता है पिछले एक दशक से विद्युत वरण महतो को आरएसएस का आशीर्वाद मिलता रहा है संघ की ओर से संजीव कुमार की रणनीति की भी इस बार अग्नि परीक्षा होगा अग्नि परीक्षा तो जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के काफी करीबी अभय सिंह की भी होनी है
खास बात है कि यह पहला चुनाव होगा जहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व उड़ीसा के वर्तमान राज्यपाल रघुवर दास के बगैर भाजपा संगठन जमशेदपुर में अपने उम्मीदवार को विजय मल पहनाएगी
अग्नि परीक्षा तो झामुमो विधायक रामदास सोरेन मंगल कालिंदी संजीव सरदार व झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की भी अग्नि परीक्षा होनी तय है