दो बुंद हर बार-पोलियो पर जीत रहे बरकरार
उपायुक्त ने शहर के सभी हाउसिंग वेलफेयर सोसायटी को पोलियो अभियान से जुड़े सदस्यों को सहयोग करने के दिए निर्देश
सहयोग नहीं करने पर की जाएगी विधि-संवत कार्रवाई
पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी 10 मार्च को पोलियो दिवस के अवसर पर जिले के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो खुराक मिले इसकी तैयारी को लेकर विशेष रूप से विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने शहर के सभी हाउसिंग वेलफेयर सोसायटी को पोलियो अभियान से जुड़े सदस्यों को सहयोग करने का निर्देश दिया गया। सोसायटी द्वारा सहयोग नहीं करने पर उनके खिलाफ विधि संवत कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने पंचायत एवं ब्लॉक स्तर इस संबंध में बैठक कर लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जागरूकता से ही पोलियो उन्मूलन अभियान को बल मिलेगा। इसके लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को दिए। सोशल मीडिया पर पोलियो दिवस का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने पर जोर देने को कहा। उपायुक्त ने पोलियो दिवस के अवसर पर शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्रॉप देने के लिए माईक्रो प्लान बनाने का निर्देश पदाधिकारियेां को दिया। गलत रिर्पोटिंग करने वाले के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्देश उपायुकत ने दिए। उपायुक्त श्री अमित कुमार ने पोलियो उन्मूलन अभियान के थर्ड पार्टी निरीक्षण कराने का भी निर्देश दिए। वहीं सेविका, सहिया और एएनएम का संयुक्त रूप से बैठक आयोजित करने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।