कांग्रेस राम की पुजारी है व्यापारी नहीं ,झारखण्ड में भाजपा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है : अखिलेश प्रसाद सिंह
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार फिर से बन रही है यहां की मतदाताओं ने हेमंत की नेतृत्व में सरकार के कार्य की सराहना करते हुए मत देने का आशीर्वाद दिया है तिलक पुस्तकालय में संवाददाता सम्मेलन में श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के कार्य की तारीफ तो केंद्र सरकार भी कर चुकी है और जनता भी कर रही है
जबकि पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अजय कुमार ने जमशेदपुर को अपराध मुक्त करने की अहम भूमिका निभाई है डॉक्टर अजय कुमार के माता-पिता को कोई नहीं जानते हैं डॉक्टर अजय ने अपनी मेहनत के बदौलत अपनी पहचान बनाई है पूर्व मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि चुनाव के समय ही प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धार्मिक बातें याद आती है झारखंड के विकास की अगर चिंता है तो केंद्र सरकार बकाया पैसा वापस कर दे श्री सिंह ने कहा कि घुसपैठियों के संबंध में जो बातें प्रधानमंत्री मोदी गृह मंत्री कर रहे हैं तो यह पॉलिसी तो केंद्र सरकार को ही बनानी है घुसपैठिए अगर झारखंड में घुस गए हैं तो इसका मतलब है की पॉलिसी बनाने में केंद्र सरकार फेल कर गई है
श्री सिंह ने कहा कि मैंने जो दो दिनों में अध्ययन किया उससे साफ दिख रहा है कि पूर्व सीएम चंपई सोरेन खुद चुनाव हार रहे हैं इंडिया गठबंधन को कोल्हान में भरपूर समर्थन मिलेगा हम राम के पुजारी है व्यापारी नहीं और परिवारवाद का नमूना देखना हो तो पीएम को खुद देखना चाहिए कोल्हान आकर
संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद विहार दुबे , कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमिटी के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर जिला कांग्रेस की प्रभारी कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।