ग्रामीणों क्षेत्रों में सिर चढ़कर बोल रहा है ‘मोदी मैजिक’
● भाजपा के पक्ष में गाँवों में कलाकारी से समां बांध रहे है युवा जादूगर
लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी ने जमशेदपुर संसदीय सीट के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार में आकर्षण लाने के निमित्त युवा जादूगरों को मैदान में उतारा है। इन जादू कलाकारों के जरिए मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता को बताया जा रहा है। मोदी मैजिक देखने को गाँवों में भाजपा के प्रचार रथ के सामने भारी भीड़ उमड़ रही है। हास्य और रोमांचक ढंग से कलाकारों द्वारा मोदी सरकार की उल्लेखनीय योजनाओं को बड़े से आसानी से ग्रामीण जनता के दिलों दिमाग तक उतारा जा रहा है। पोटका, घाटशिला क्षेत्र में इन जादूगरों के संग भाजपा के जिला मंत्री अरुण मिश्रा जनसंर्पक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गाँवों में बुजुर्गों और बच्चों को मोदी मैजिक बेहद पसंद आ रही है। लोग सड़क किनारे बैठकर मनोरंजक जादू के बहाने सरकार की योजनाओं को आसानी से समझ पा रहे हैं। बताया कि इसबार का प्रचार अभियान बेहद अलग और ख़ास है। भाजपा के लोकसभा चुनाव संचालन समिति के प्रवक्ता अंकित आनंद ने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशि विद्युत वरण महतो के पक्ष में प्रचार अभियान में नुक्कड़ नाटक के साथ ही कुछ जादूगरों को भी उतारा गया है। इसका मुख्य उद्देश्य जन-जन तक सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करना, अधिकतम मतदान, कांग्रेस-जेएमएम और महागठबंधन की विफलता और मोदी सरकार की सफलता की तुलना है। जादूगरों के बारे में कहा कि ये पारंपरिक प्रचार माध्यम से मनोरंजन के साथ केंद्र सरकार की सार्वजनिक योजनाओं के बारे में हल्के अंदाज में जानकारी देंने का माध्यम है जिसे लोगों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। जादूगरों ने सरकार के आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत योजना, अनिवार्य शिक्षा, कौशल विकास इत्यादि पर जादुई खेल तैयार कर रखा है जिसे ग्रामीण खूब पसंद कर रहे हैं।