भाजपा का प्रतिनिधि मंडल मिला उपायुक्त से, तृणमूल काँग्रेस के आरोप पर दी सफाई
सस्ती लोकप्रियता बटोरने की नीयत से लगाया गया आरोप, खबरों में बने रहने का जरिया मात्र: गुंजन यादव
*रविवार, जमशेदपुर:* जमशेदपुर लोकसभा चुनाव पूर्वी विधानसभा के संयोजक संजीव सिंह व सह संयोजक पवन अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अमित कुमार से मिलकर बीते दिनों ऑल इंडिया तृणमूल प्रत्याशी के खिलाफ झूठा आरोप लगाने तथा सामाजिक समरसता बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने की की मांग की गई। पवन अग्रवाल ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की अंजना महतो के द्वारा लगाया गया आरोप गलत है। सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के नियत से लगाया आरोप झूठा है। कोई तोड़ फोड़ मारपीट नही हुई। हम भाजपा के अनुशासित कायकर्ता है हमारा काम मारपीट और तोड़ फोड़ करना नही है। तृणमूल कांग्रेस का चरित्र पूरा देश देख रहा है। बंगाल में जिस तरह हिंसा का नाच किया जा रहा है। भाजपा की जीत तय है। जिस पार्टी का यहाँ कोई जनाधार नही। बंगाल से लोगो को बुलाकर यहाँ रखा जा रहा है। खुलेआम रात के समय शराब का सेवन किया जाता था। जिसकी शिकायत फ्लैट में रहने वाले लोग भी कर रहे है। पवन ने कहा भाजपा सीतारामडेरा का चुनावी कार्यलय प्रसासन ने बंद करने का आदेश दिया। आचार संहिता का संम्मान करते हुए हमलोगों ने तुरंत अपना कार्यलय बंद कर दिया।
पुलिस ने कार्यालय की अनुमति रद्द कर दिया था। और कार्यालय बंद करने का आदेश दिया था। पुलिस आदेश से बंद हुआ और हमे लगता है फ्लैट मालिक बिल्डिंग मालिक ने कार्यालय खाली करवा दिया। कोई तोड़ फोड़ मारपीट नही की है आरोप गलत है झारखण्ड में और जमशेदपुर में तृणमूल कांग्रेस का कोई जनाधार नही है।सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की नीयत से लगाया गलत आरोप गलत है। सिर्फ वीडियो बना कर पश्चिम बंगाल में दिखाना चाहते है व पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री गुंजन यादव ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी अंजना महतो सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रही है। तृणमूल का जहां ऑफिस खुला है वह पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में आता है। चुनाव आयोग के नियमअनुसार बूथ के 200 मीटर के दायरे में चुनाव कार्यालय नहीं होना चाहिए। मैंने सिर्फ इसकी शिकायत की थी, प्रशासन ने इस पर नियत संगत कार्रवाई की परंतु तृणमूल कांग्रेसी के प्रत्याशी अंजना महतो मेरे छवि को धूमिल करने एव सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है। तृणमूल कांग्रेस का जमशेदपुर में कोई जनाधार नहीं है ।ऐसा आरोप लगाकर अखबारों की सुर्खियां बटोरने और ममता दीदी को बंगाल में माइलेज देना चाहती है। हम भाजपा के अनुशासित कार्यकर्ता हैं तोड़फोड़ मारपीट करना हमारे संस्कार में नहीं है ।यह संस्कार तृणमूल काँग्रेस की है जो बंगाल में आतंकी राज्य चला रही है हिन्दुओ पर अत्याचार बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या लोकतंत्र की हत्या जिस तरह ममता दीदी बंगाल में कर रही है।उसी को ध्यान में रखते हुए यहां भी उनके प्रत्याशी झूठ बोलकर लाभ लेना चाहते है, परंतु जनता बहुत समझदार है वह पार्टी के लोगों के चाल चरित्र को अच्छी तरह समझती है जिस तरह बंगाल में लोकतंत्र की हत्या ममता दीदी कर रही है इस बार बंगाल की जनता उन्हें सबक सिखाएगी और बंगाल में भाजपा बड़े बहुमत के साथ लोकसभा में 20-25 सीट जीतेगी ।ममता दीदी के हार को देखते हुए तृणमूल के कार्यकर्ता हताश और निराश हैं, और इसी हताश में मुझ पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। वहीं, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने जमशेदपुर में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी अंजना महतो द्वारा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री गुंजन यादव पर लगाए गए निराधार आरोप पर कड़े शब्दों में निंदा की है। तृणमूल कांग्रेस झूठ, मनगढ़ंत आरोप लगाना बंद करें जिस तरह बंगाल में अत्याचार ममता दीदी द्वारा किया जा रहा है वो झारखंड में नहीं चलेगा अगर दोबारा इस तरह का निराधार आरोप लगाते हैं, तो युवा मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगा।
प्रतिनिधि मंडल में सुनील दास, गुरुदेव सिंह राजा,चंदशेखर मिश्रा,बोल्टू सरकार, पलाश घोष, देबू सरकार, सपन रॉय, मंतु बेनर्जी,संतु बेनर्जी, प्रोबिर चटर्जी राणा, के एल नंदी, प्रवीण राणा, सुनील दास, अमित रॉय समेत अन्य शामिल थे।