जमशेदपुर। लोकसभा चुनावों के इस मौसम में सोशल मीडिया भी एक जंग के मैदान में तब्दील हो चुका है। पक्ष और विपक्ष के नेता, ना सिर्फ अपनी बात जनता के सामने रखने के लिए इसका भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं, बल्कि दूसरे पक्ष के लोगों, और उनकी विचारधारा पर हमला करने के लिए भी इस प्लेटफार्म का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है।
भाजपा और महागठबंधन, दोनों के आईटी सेल दिन-रात अपना प्रचार करने, व दूसरे पक्ष के दावों की काट निकालने में व्यस्त हैं। एक ओर जहां जेएमएम की “हेमंत आर्मी” भाजपा प्रत्याशी के पांच साल के विकास के दावों पर सवाल उठाने के प्रयास में लगी हुई है, वहीं दूसरी ओर, भाजपा की टीम सिलसिलेवार ढंग से, अपनी उपलब्धियों को जनता के सम्मुख पेश कर रही है। इसे ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिये सिर्फ ग्राफिक या बैनर का नहीं, बल्कि वास्तविक लाभुकों की तस्वीरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
एक ओर जहां प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, व उज्जवला योजना के वास्तविक लाभुकों की तस्वीरों वाले बैनरों को हजारों लोगों द्वारा लाइक व शेयर किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर, सुदूर ग्रामीण इलाकों में बनी सड़कों, व हाई मास्ट लाइट की तस्वीरें, सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा किये गए विकास कार्यों की तस्दीक कर रही हैं। इस कैंपेन के असर का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास, झारखंड प्रदेश भाजपा समेत राज्य में भाजपा की अधिकतर जिलों के ट्वीटर हैंडल द्वारा इन्हें री-ट्वीट भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी में, भाजपा की सोशल मीडिया टीम ने 25 अप्रैल को मोदी सरकार की उपलब्धियों को दर्शाता एक बैनर रिलीज किया था, जिस में 2014 और 2019 की तुलना की गई थी। इस बैनर में, स्वच्छ भारत अभियान, उज्जवला योजना व सौभाग्य योजना की वजह से आम आदमी के जीवन पर हुये बदलाव को तस्वीरों के माध्यम से दिखाया गया था। रिलीज के तीन दिनों के भीतर यह बैनर वायरल हो चुका है, और सिर्फ सांसद के फेसबुक पेज से इसे 1.80 लाख से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है, 1500+ लोगों द्वारा शेयर, और हजारों लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है। इतना ही नहीं, इस बैनर को देश भर में कई अन्य प्रोफाइलों, पेजों व ग्रुपों द्वारा भी भारी मात्रा में कॉपी/पेस्ट व शेयर किया जा रहा है।
आगामी 12 मई को होने जा रहे इन चुनावों का परिणाम तो 23 मई को ही पता चलेगा, लेकिन सोशल मीडिया की इस जंग में, निश्चित तौर पर भाजपा ने बढ़त बना ली है।