जमशेदपुर : विधायक सह जमशेदपुर से झामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन द्वारा गुरूवार को जादूगोड़ा में वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस-प्रशासन के लोगों पर हमला कर भाग खड़े होने के मामले की भाजपा ने तीव्र आलोचना की है. भाजपा ने झामुमो को घेरते हुए कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कतई स्थान नहीं है. पुलिस-प्रशासन और आमजनों पर हमला करना झामुमो की मंशा और कार्यसंस्कृति को दर्शाता है. भाजपा के जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा की कानून सभी के लिए बराबर है, बाबूलाल सोरेन को उसका सम्मान करते हुए पुलिस को सहयोग करनी चाहिए थी. भाजपा ने आरोप लगाया की चेकिंग में पुलिसकर्मियों और मजिस्ट्रेट से धक्का-मुक्की एवं अभद्रता करने के पीछे कोई बड़ा कारण रहा होगा जिसकी उच्चस्तरीय जांच जरूरी है. संभव है की उक्त फॉर्च्यूनर गाड़ी में लोकसभा चुनाव में अशांति फैलाने क लिए अवैध हथियार और रूपये ले जाए जा रहे हों. भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने इस प्रकरण पर झामुमो एवं महागठबंधन को घेरते हुए कहा कि चंपई सोरेन एवं महागठबंधन के नेता आसन्न लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर सीट पर अपनी हार की प्रबल संभावनाओं से बौखला गए हैं. ऐसे में चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन द्वारा पुलिस-प्रशासन से धक्का-मुक्की और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. भाजपा ने बाबूलाल सोरेन के आक्रोश का शिकार हुए प्रशासनिक कर्मियों के प्रति सहानुभूति जाहिर की. इस घटना को निंदनीय बताते हुए भाजपा ने जेएमएम को घेरते हुए कहा की जनता तय करे कि उन्हें दोबारा विद्युत् वरण महतो जैसा सेवक चाहिए या गुंडागर्दी करने वाले नेता. भाजपा ने चुनाव में अशांति फैलाने की साजिश का आरोप लगाते हुए जिले के चुनाव पदाधिकारी से मांग की है कि झामुमो प्रत्याशी के पुत्र से सख्ती से निबटा जाए. महागठबंधन संपोषित गुंडा तत्व लोकसभा चुनाव में उपद्रव और अशांति उतपन्न कर सकते हैं. भाजपा ने आरोपियों की अविलंब गिरफ़्तारी एवं दागियों पर उचित कार्यवाई की मांग की. दूसरी ओर, बाबूलाल सोरेन ने कहा है कि वे प्रशासन का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की धक्का-मुक्की घटनास्थल पर नही हुई. गाड़ी की रफ्तार तेज थी. मुझे पता नही चला कि आगे चेकिंग चल रही हैं, लेकिन हमने चेकिंग से थोड़ी दूर आगे गाड़ी को रोका. मुझे कुछ देर बाद पता चला कि हमारे ऊपर जादूगोड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया हैं जो गलत है. हम पूरी तरह बेकसूर हैं. इसकी सही जांच होना चाहिए .