बिरसा नगर पुलिस ने तांबा केबल चोरी करते रंगे हाथ चोर को किया गिरफ्तार
मोहरदा वाटर ट्रीटमेंट फ़िल्टर प्लांट के परिसर से ताँबा केबल तार को कटर द्वारा चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए चोर अजय भुइँया उर्फ डमरू , पिता स्व सुभाष भुइँया , सा बारीडीह लालभट्टा नदी किनारे थाना सिदगोड़ा को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए आदेशनुसार जेल भेज दिया गया , इस संबंध में बिरसानगर थाना कांड संख्या 29/19 दि 19/04/19 धारा 379/411 भा द वि विरुद्ध अभियुक्त अजय भुइँया व अन्य 3 अज्ञात का दर्ज किया गया है
उक्त मोहरदा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जुस्को द्वारा निर्माण व विकसित किया जा रहा जिसके सुरक्षा में लगे एजेंसी ब्रेवो सिक्योरिटी के इंचार्ज संजय उपाध्याय के लिखित आवेदन हुई कार्रवाई गुप्त जानकारी बिरसा नगर थाना प्रभारी भूषण कुमार ने दिया