बेगूसराय : गंगा में भीषण कटाव से लोगों में दहशत, रेनकट रोकने वाले इंतजाम भी नाकाफी, आनन फानन में देर रात पहुंचे अधिकारी
कृष्ण कुमार राय
*बेगूसराय में किसानों की गायब हो रही है जमीन! हर साल सहना पड़ता है ये दर्द*दिन में पहुंचे थे स्थानीय विधायक
*गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और कटाव से साहिबगंज के लोगों में दहशत है. कटाव क्षेत्र में आने वाले कई लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. गंगा नदी में लगातार हो रहे कटाव से कई गांवों पर अस्तित्व का संकट मंडरा रहा है*
बेगूसराय बलिया:बिहार का बेगूसराय जिला सरकार की उदासीनता, अफसर की लाल फीता शाही एवं राजनीतिक फायदे के करण बछवारा से लेकर साहेबपुर कमाल तक लाखों की आबादी विगत कई वर्षों से गंगा कटाव का दंश झेल रहा है. कटाव रोकने की दिशा में सरकार द्वारा टुकडे़-टुकडे़ में प्रत्येक वर्ष कटाव निरोधक कार्य भी कराये जा रहे हैं. लेकिन कटाव के नाम पर आम लोगों की गाढी़ कमाई के पैसे की बर्बादी निरंतर जारी है. आज अचानक जब राष्ट्र संवाद की टीम को शाम को करीब 4 बजे जब खबर लगी कि गंगा ने विकराल रूप धारण कर लिया है. जिससे आबादी के समीप कटाव जारी है.
यह आलम बलिया प्रखंड क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत अंतर्गत शिवनगर एवं टिटहियां टोला के समीप बना हुआ है. हालांकि इसी वर्ष सरकार के द्वारा टेंडर कराकर करीब 8 करोड़ की लागत से शिवनगर के समीप 455 मीटर में कटाव निरोधक कार्य कराये गये थे. जबकि टिटहियां टोला के समीप करीब 300 मीटर में कटाव निरोधक कार्य कराये गये थे. जबकि शिवनगर एवं टिटहियां टोला के समीप करीब 1500 मीटर में आबादी के समीप कटाव जारी है. सरकार व विभाग के ढुलमुल नीति के कारण टुकड़े-टुकड़े में काम कराये जाने से ना तो ग्रामीणों को फायदा हो रहा है और ना ही सरकार को ही फायदा हो रहा है. बचे हुए भाग में कटाव होने से एक और जहां ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. वहीं अब विभाग द्वारा फ्लड फाइटिंग कर पैसे की बंदरबांट का रास्ता खुल जायेगा. बताया जाता है कि बलिया प्रखंड क्षेत्र के आधे दर्जन से अधिक गांव पर इन दिनों कटाव का खतरा मंडरा रहा है.
जिसमें भवानंदपुर पंचायत के शिवनगर, शाहपुर, भवानंदपुर, टिटहियां टोला, ताजपुर पंचायत के गोखले नगर विष्णुपुर, ताजपुर सहित मुंगेर जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कुतलूपुर पंचायत के बहादुर नगर के एक दर्जन से अधिक टोला पर संकट का बादल छाया हुआ है. इन गांवों एवं टोलों के लोगों ने अपनी गाढी़ कमाई से पक्के मकान तो बनवा लिये हैं. लेकिन यह मकान रहेगा या नहीं कहना मुश्किल है. इस संबंध में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा दिये गये कार्य को पूर्ण कर लिया गया है. कटाव होने पर फ्लड फाइटिंग कर गांवों को बचाया जायेगा. जबकि विगत वर्ष भी टोला के ग्रामीण बाली यादव का घर विभाग के द्वारा नहीं बचाया जा सका था.
*क्या कहते हैं सहायक अभियंता*
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि जो कार्य टेंडर से कराया गया था वह सुरक्षित है. बचे हुये भाग में कहीं-कहीं कटाव हो रहा है. जिसके लिये विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दी गयी है. निर्देश मिलते ही कार्य शुरू करा दिये जायेंगे.
दीपक कुमार, सहायक अभियंता, जल संसाधन विभाग बेगूसराय
दिन में स्थानीय विधायक पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया देरशाम होते अधिकारियों ने गंगा कनारे जनरेटर की व्यवस्था कर काम शुरू किया
गंगा नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर से भीषण कटाव हो रहा है। लोगों में दहशत का माहौल है। एक ओर कटाव रोकने पर काम चल रहा है, दूसरी ओर गंगा नदी डरा रही है। तेज धार में ना सिर्फ कटाव बढ़ रहा बल्कि कटाव निरोधी कार्य भी गंगा में बह जाने का खतरा बढ़ गया है बलिया प्रखंड क्षेत्र के भवानंदपुर और शिवनगर गांव के पास इसका असर ज्यादा दिख रहा है। कटाव निरोधी कार्य पर सवाल उठने लगे हैं। तेज धार में बड़े-बड़े मिट्टी के टुकड़े कटकर गंगा में समा जा रहे हैं। लगातार कटाव से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है*