BIG BREAKING : कुआं का दूषित पानी पीने से फैला डायरिया,दो दर्जन से अधिक लोगो को डायरिया अपनी चपेट में लिया ,एक की मौत
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के सुरबूड़ा गांव के गोप टोला में फैला डायरिया,एक की मौत ,दो गंभीर, दो दर्जन से अधिक मरीज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती है गांव में पहुंच मुखिया जंगल सिंह गागराई ने डायरिया पीड़ित मरीजों को
अनुमंडल अस्पताल भेजने और लोगो को गर्म पानी पीने की सलाह दे रहे है ।
अनुमंडल अस्पताल भी पहुंचे मुखिया जंगल सिंह गागराई और मरीजों से मिले डॉक्टर से भी चिकित्सा को ले वार्ता किए और बेहतर ढंग से चिकित्सा करने की मांग किए।।
डायरिया से हुई एक महिला की मौत जिसका नाम श्रीमती सुमित्रा बाडिंग 45 बर्ष बताया जा रहा है ।
अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंशुमन शर्मा ने बताया की लोगो को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का उनका हमेशा प्रयास रहता है अब तक जो लोग डायरिया की चपेट में आए है
उनमें रामो गोप 48 बर्ष,मोमता गोप 10 बर्ष,सुनीता गोप 12बर्ष, सामू गोप 25 बर्ष,एंजिला गोप 22बर्ष सुमन गोप 26 बर्ष, प्रीति गोप 13 बर्ष,घिवा गोप 10बर्ष,प्यारेलाल गोप 36बर्ष,चंद्र मोहन गोप 30 बर्ष
पुष्पा गोप 22 बर्ष,आयुष गोप 10 बर्ष,अरनेश गोप 25 बर्ष,शकुंतला गोप 22 बर्ष,माधो बाडिंग 55 बर्ष श्रीमती बाडिंग शामिल है