आदित्यपुर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती से दो युवकों को 19 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ किया गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमन ओझा
सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर पुलिस इन दिनों काफी एक्शन में नजर आ रही है। वहीं सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुणायत द्वारा टीम का गठन करते हुए ब्राउन शुगर के अवैध व्यापार के विरुद्ध छापेमारी एवं कारोबारी की गिरफ्तारी लगातार की जा रही है।
इसी क्रम में आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती के समीप ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते हुए दो व्यक्तियों को प्रशासन द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्त में आए दो व्यक्तियों के नाम सादिक उम्र 38 वर्ष, अजीत कुमार गुप्ता उम्र 29 वर्ष है। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से कुल 19 पुड़िया ब्राउन शुगर, दो मोबाइल फोन, यामाहा की R15 मोटरसाइकिल गाड़ी संख्या JH-05DE-6636 बरामद किया गया है।
वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि ब्राउन शुगर का अवैध धंधा करने वाले एवं इसका सेवन करने वाले सुधर जाएं अन्यथा इसका अंजाम बहुत बुरा होगा एवं आदित्यपुर क्षेत्र में पुलिस की गिरफ्त से बाहर जितने भी अपराधी हैं वह अपराध की दुनिया छोड़ दें नहीं तो किसी एक को भी बक्शा नहीं जाएगा।
जब तक क्षेत्र से अपराध काम नहीं हो जाते आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। छापेमारी दल में आदित्यपुर थाना के प्रभारी राजीव कुमार सिंह, धीरंजन कुमार, विपुल कुमार, जयराज सोनी, विनोद टुडू एवं आदित्यपुर थाने के टाइगर मोबाइल के जवान मौजूद थे।