जमीन के खरीद लिए साथ रखे थे पैसे: उपेंद्र सिंह
जमीन वाले ने थाना में दिया अभियान की पैसा उसे मिलना था :अधिवक्ता नवल सिंह
जमशेदपुर : ईमानदारी का सर्टिफिकेट देने वाली आम आदमी पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रेम कुमार को सरायकेला-खरसावां पुलिस ने करीब 25 लाख रुपये नगद के साथ पकड़ा है. बताया जाता है कि यातायात चेकिंग के दौरान उनकी गाड़ी में 25 लाख रुपये पाये गये. पुलिस ने तत्काल इतने बड़े रकम का ट्रांजैक्शन करने के मामले की जांच शुरू की. प्रेम कुमार को सरायकेला थाना के पास कोर्ट जाने के दौरान ही पकड़ा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आयकर विभाग से सरायकेला पुलिस ने संपर्क साधा है और पूरे मामले की जांच करने का आग्रह आयकर विभाग को सौंपा है. वैसे प्रेम कुमार खुद उद्योगपति भी है और पार्टी के कद्दावर नेता भी माने जाते है. उनका शालिमार आइटीआइ भी चलता है, जहां से अच्छी खासी आमदनी उनको होता है. वैसे मामले की जांच पुलिस और आयकर विभाग संयुक्त रुप से कर रही है. आम आदमी पार्टी की ओर से अब तक किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गयी है. सरायकेला-खरसावां पुलिस ने कहा है कि उससे पूछताछ कर आयकर विभाग को सारा मामला भेज दिया गया है. वैसे प्रेम कुमार पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए जब फोन किया गया तो वे फोन पिक नहीं किये. उसके बाद जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता नवल सिंह को भी राष्ट्र संवाद में दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया परंतु उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया उसके बाद बस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र शर्मा को राष्ट्र संवाद की ओर से फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जानकारी के बाद आपको बताएंगे
इसी बीच सूत्रों से पता चला है कि ब्रह्मर्षि विकास मंच सरायकेला खरसावां के सैकड़ों लोग सरायकेला थाना में उपस्थित है
दूसरी तरफ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने राष्ट्र संवाद को दूरभाष पर बताया कि मामला जमीन की खरीद-फरोख्त का है प्रेम कुमार ने किसी से जमीन खरीदा था और उसे आज ही पैसा भुगतान करना था कागजात में कुछ गरीब गड़बड़ी के कारण अदालत में वे पैसा लेकर चले गए थे इतनी बड़ी रकम कहां से आई है इसका भी पुख्ता प्रमाण सरायकेला थाना को दिया गया है थोड़ी देर में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी
अधिवक्ता सह ब्रह्मर्षि नेता नवल सिंह के द्वारा लिखी गई बातों को हम हूबहू डाल रहे हैं
Devanand bhai bagair sari baton ka pata kiye anap sanap nahi dalna chahiye hamlog s kela ke sakro brahmarsi s kela thana me hai hakikat hai jamin regd krane paisa lekar bap beta bhugtan karne aye the sara jamin wala bhi thana akar byan de gaya ki paisa ham sabon ko milna hai regd paper pe anguth e ka nisan ho chuka tha money receipt ban gaya tha rs bhugtan karne ja rare the court me jate samay gate chequing me pakar liya ki ap paisa kaha se laye sab byan ho raha hai chan bin me sahi hai prakriya i t o jsr pura kar rahe hain sab thik hai