चम्पई को महंगा पड़ा आस्था से खिलवाड़,अब जाएंगे जेल :– अप्पु तिवारी
आज दिनाँक 23 मई को भोजपुरी नव चेतना मंच के प्रांतीय अध्यक्ष श्री अप्पु तिवारी ने कहा कि जिनके मन मे अहंकार व्याप्त हो जाय जो जनता से ऊपर अपने आप को समझने लगे उसके साथ भी ईश्वर ऐसा ही व्यवहार करते है ,
छठ पूजा के विरोध करना महंगा पड़ा चम्पई नामक टाइगर को क्योकि हमारे आस्था हमारे सभ्यता हमारे संस्कृति से खिलवाड़ करना या उसे कुचलने का प्रयास करना ही महंगा पड़ा ../
साथ ही श्री तिवारी ने बताया कि छठ घाट को जाने वाले रास्ते का चम्पई सोरेन द्वारा विरोध करने पर भोजपुरी नव चेतना मंच ने चम्पई सोरेन का घोर विरोध किया गया था,जिसका पेपर कटिंग सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा और उसका सीधा नतीजा ये रहा कि चम्पई की भारी हार हुई ,
साथ ही इस मुहिम में लगे सभी समुदाय खासकर भोजपुरी नव चेतना मंच के हर सदस्यों को बधाई देते है