बब्लू झा बारीडीह बस्ती में घर-घर पहुंचा रहे हैंंंंभोजन सामग्री
आज दिनांक लॉक डाउन में कोरॉना महामारी में कोंग्रेस पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला कोंग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी एवं ललित नारायण मिश्र कल्याण समिति के सदस्य एवं समाज सेवी श्री बब्लू झा एवं उनके परिवार के द्वारा बारीडीह बस्ती के कई क्षेत्रों के असहाय जरूरतमंदों 166 परिवार को चावल,दाल,सरसों तेल,आलू एवं मसाला का वितरण उनके घर जा कर पहुंचाया गया और साथ है साथ झारखंड सरकार एवं प्रशासन द्वारा निर्देशानुसार नियम से भी अवगत करवाया गया ।
बब्लू झा ने अवगत कराया कि उनके पिताश्री पी. एन.झा के आशीर्वाद से बारीडीह बस्ती से हीं *कच्चा भोजन वितरण* कार्यालय से सभी जरूरत मंडो के घर घर तक राशन पहुंचाया जा रहा है। आज बारीडीह के कैलाश नगर ,नीम भत्ता,दुर्गा पथ , सुभाष पथ , कदानी रोड,हरी मैदान के समीप एवं दुर्गा पथ कार्यालय के समीप भोजन सामग्री वितरण किया गया।
बब्लू झा ने कहा कि *जब तक सांस है तब तब मै और मेरा परिवार हमेशा की तरह समाज में मानव सेवा करते रहेंगे। उनका एक ही उद्देश्य है कि कोई भी परिवार भूखा ना रहे । आज भी जहा जहा से फोन या सूचना आया वैसे जरूरतमंद परिवार के लोगो तक अनाज पहुंचा दिया गया है एवं *सोशल डिस्टेंस* से भी अवगत भी करवाया गया।
आज के वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पी.एन.झा ,विजय चन्द्र झा ,बीरेंद्र झा , रंजू झा ,स्नेहिल प्रतीक, श्रीजा प्रतीक, आर्य सुमन, अंशुमान , अनन्या,अशोक जी, ,जीवन, ने बढ़ चढ़कर इस सेवा में हिस्सा लिए।