युद्ध पति खां की रिपोर्ट
नाला/जामताड़ा। अज. 15 अप्रेल 2020 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाला डिग्री कालेज नाला में चक्षु जांच शिविर का आयोजन किया गया,अभितक डेढ़ सौ दो सौ मरीजों का इलाज कराने के लिए आया है, रामचंद्रपुर नेताजी आई अस्पताल,मुरारडी, पुरुलिया,पश्चिम बंगाल से डक्टर एवं नर्स मिलके दश स्टाफ आए हुए हैं अभी मरिजो का इलाज चल रहा है,
विशिष्ट समाजसेवी श्री गणेश चन्द्र् मित्र ने बताया पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) जिले के रामचंद्रपुर आईं अस्पाताल के सौजन्य से ये चिकित्सा हो रहें हैं ये पंचिसवा वर्श चल रहा है, गरीब असहाय को सहयोग देने के लिए ये कार्यक्रम चल रहा है,नाला प्रखण्ड से मेरा हाथी गौरी सिंह, सुभाष मंडल,उज्बल घोष ये सव सहयोग करते हैं,ये कार्यक्रम करुंगा और जितना दिन मेरा स्वास रहेगा करते रहंगा,
अगलेबार हुआ था बाबा देवलेश्वर धाम में, PWD परिसर में,अज हो रहा है डिग्री कालेज नाला में, प्रशासन यहांपर उपस्थित हैं, काफी भीड़ है,दो सिस्टार पश्चिम बंगाल के सालानपुर थाना क्षेत्र से आए हुए हैं जो है पलाशी मंगल,जबा मंडल।
जितना चिह्नित रोगी है उन रोगीऔ के लिए भोजन का वयबस्था किया गया है,कल अपारेशन होगा परसु मैं मरीजों को गाड़ी से घर तक पंहुचा दुंगा।