हिमाचल: कुछ महीने पहले ‘चिट्टा’ निगलने वाले कांगड़ा के युवक की मौत
पकड़े जाने के डर से चिट्टा (मिलावटी हेरोइन) का एक पैकेट निगलने वाले युवक की कांगड़ा जिले में मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
युवक के परिवार ने उसकी पहचान बताने से इनकार कर दिया है। इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को अपने घर पर युवक की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने 25 जनवरी को बड़सर इलाके में एक युवक को पकड़ा था जिसके पास से 15 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था, लेकिन उसने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर चिट्टा का पैकेट निगल लिया।
तबीयत बिगड़ने पर उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर के आईसीयू में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने युवक के पेट से नशे का पैकेट निकाला, लेकिन पैकेट फट चुका था। युवक का एक महीने से अधिक समय तक इलाज चला।
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि मिलावटी मादक पदार्थ के कारण युवक के गुर्दे समेत कई अंग बुरी तरह प्रभावित हुए थे। युवक की डायलिसिस भी की जा रही थी। चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद युवक को बचाया नहीं जा सका।
उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ पहले भी नशीले पदार्थों से जुड़े मामले दर्ज किये गए थे।
इससे पहले, बृहस्पतिवार को बड़सर पुलिस ने बनी कस्वा में पेट्रोल पंप के मालिक आशीष कुमार को गिरफ्तार किया था, जिसके परिसर से करीब 38.63 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था।
स्थानीय अदालत ने आरोपी को सात अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पेट्रोल पंप मालिक चिट्टा की तस्करी करता था और जब पुलिस ने उसके दफ्तर पर छापा मारा तो तस्करी की वस्तु बरामद हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी नशीले पदार्थों की आपूर्ति में शामिल रहा है।