पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान और साथ में समाजसेवी राजाराम पंडित दोनों आर्शीवाद भवन ओल्ड ऐज होम फुरिडा सेवी संस्था बाराद्वारी पहुंचे। अंसार खान और राजाराम पंडित दोनों के नेतृत्व में आर्शीवाद भवन में जितने लोग वहां मौजूद थे। उनके लिए नाश्ते का इंतेजामत किया गया था।
आर्शीवाद भवन ओल्ड एज होम के मैनेजर परमेश्वर ने दोनों को सभी जगह अंदर घुमाया और मैनेजर परमेश्वर ने अंसार खान से कहा मंत्री बना गुप्ता के द्वारा (आरो वाटर फिल्टर 2) की जरूरत है। एक किचन और एक आंगन में जिससे यहां के लोग साफ पानी पी सके। अंसार खान ने कहा जल्द ही मंत्री बना गुप्ता से बात करेंगे। मुझे उम्मीद है इस नेक काम में मंत्री बन्ना गुप्ता जरुर मदद करेंगे। लोगों के नाश्ता करने के बाद अंसार खान ने सभी के बीच जब यह गीत गया तो सभी की आंखें नरम हो गई गीत यह था “लोग जहां रहते हैं”
‘उसे जगह को वह घर कहते हैं” ‘हम इस घर में रहते हैं” ‘उसे प्यार का मंदिर कहते हैं” यह गीत अंसार खान के यूट्यूब चैनल पर बहुत वायरल हो रहा है। यूट्यूब चैनल का नाम है [ANSAR KHAN CONGRESS LEADER] एक बार आप जरूर देखें दूसरी और मैं सभी लोगों से कहना चाहूंगा जब कभी भी आप बर्थडे यह कोई प्रोग्राम करते हैं आप सभी लोग उनके बीच जाकर प्रोग्राम करें उनके दुख दर्द में जरूर शामिल हो।